scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

US के टॉप 50 राजनेताओं में भारतीय मूल के इन नेताओं का नाम शामिल

US के टॉप 50 राजनेताओं में भारतीय मूल के इन नेताओं का नाम शामिल
  • 1/6
अमेरिका के टॉप 50 राजनेताओं में 5 भारतीय मूल के अमेरिकी शामिल हैं. अमेरिकी पत्रिका पॉलिटिको की ओर से जारी की गई सूची के अनुसार अमेरिका के शीर्ष 50 नेताओं में संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निक्की हेली समेत चार अन्य नेता शामिल है और इन नेताओं में चार महिला नेता हैं. आइए देखते हैं भारतीय मूल की इन पांच नेताओं में किस-किस का नाम शामिल है.
US के टॉप 50 राजनेताओं में भारतीय मूल के इन नेताओं का नाम शामिल
  • 2/6
निक्की हेली- निक्की हेली भारत के पंजाब से ताल्लुक रखती हैं और उनका जन्म अमेरिका के कैरोलिना में हुआ था. निक्की हेली का इस सूची में 22 स्थान है और निक्की संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत हैं.
US के टॉप 50 राजनेताओं में भारतीय मूल के इन नेताओं का नाम शामिल
  • 3/6
सीमा वर्मा- सीमा वर्मा अमेरिकन हेल्थ पॉलिसी कंस्लटेंट हैं और अमेरिका में सीएमएमसी की एडमिनिस्ट्रेटर हैं. हाल ही में सीमा वर्मा ने गीता पर हाथ रखकर अमेरिका की शीर्ष हेल्थकेयर एजेंसी की प्रमुख के रूप में शपथ ली थी.
Advertisement
US के टॉप 50 राजनेताओं में भारतीय मूल के इन नेताओं का नाम शामिल
  • 4/6
अपर्णा माथुर- अपर्णा अमेरिकन इंटरप्राइज इंस्टीट्यूट में अर्थशास्त्री हैं. उन्होंने कई मुद्दों पर रिसर्च की है और मार्यलैंड यूनिवर्सिटी से पीएचडी भी की है.
US के टॉप 50 राजनेताओं में भारतीय मूल के इन नेताओं का नाम शामिल
  • 5/6
नील कात्याल- नील कुमार कात्याल अमेरिकी वकील हैं और नेशनल सिक्योरिटी लॉ के प्रोफेसर भी हैं. नील भारत से अमेरिका जाकर बसे परिवार से आते हैं और उनका जन्म अमेरिका में ही हुआ था.
US के टॉप 50 राजनेताओं में भारतीय मूल के इन नेताओं का नाम शामिल
  • 6/6
नियोमी राव- नियोमी अमेरिकी वकील और ऑफिस ऑफ द इंफॉर्मेशन एंड रेग्यूलेटरी अफेयर्स की प्रमुख हैं.
Advertisement
Advertisement