तीन मंजिला मकान में 3 भाई अपने परिवार के साथ रहते थे. उनके मकान में पेंट की दुकान थी जिसमें आग लगी तो देखते ही देखते तीनों परिवार के सदस्य आग में झुलस गए. जब तक मदद मिलती, तब तक इस आग में 7 लोग जिंदा जल गए जिनमें 3 मासूम भी थे. दिल दहला देने वाला यह हादसा मध्य प्रदेश के ग्वालियर का है.
2/7
ग्वालियर में तीन मंजिला एक मकान में भीषण आग लगने से सात लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलसे लोगों का इलाज चल रहा है
3/7
यह दर्दनाक घटना इंदरगंज थाने से महज 50 मीटर की दूरी पर हुई. आग कैसे लगी, इसकी जानकारी खबर लिखे जाने तक सामने नहीं आ पाई थी.
Advertisement
4/7
जानकारी के मुताबिक, ग्वालियर के इंदरगंज चौराहे के रोशनी घर मोड़ पर तीन मंजिला मकान में गोयल परिवार रहता है. हरिमोहन, जगमोहन और लल्ला तीनों भाइयों की फैमिली यहीं रहती है, जिसमें कुल 16 लोग शामिल हैं.
5/7
30 साल पुराने इस तीन मंजिला मकान में एक पेंट की दुकान भी है जिसमें सोमवार सुबह 10 बजे के करीब भीषण आग लग गई. दुकान की ऊपरी मंजिल में बने मकान में परिवार आग की लपटों में फंस गया. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.
6/7
मामले की जानकरी मिलते ही फायर ब्रिगेड अमला मौके पर पहुंच गया और आग में फंसे परिवार को बचाने लगा लेकिन तब तक सात लोगों की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी. 16 लोगों का रेस्क्यू किया गया. आग की वजह से कमरों में धुंआ ना भरे, इसके लिए साइड से मकान को जेसीबी से तोड़ा गया.
7/7
इस आग में जलने से शकुंतला गोयल (60), आर्यन (10), शुभी (13), आरती (37), प्रियंका (33), आराध्या (4) एवं मधु (55) की मौत हुई है. एडिशनल एसपी ने सात लोगों की मौत की पुष्टि की है.