शराब के नशे में एक लड़की संग डांस करने के दौरान पिस्टल लहराने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये मामला बिहार के दरभंगा का है. इस दौरान युवक ने वीडियो रिकॉर्डिंग बंद करने की कोशिश भी की.
घटना सामने आने के बाद दरभंगा के एसएसपी बाबू राम ने आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज करने का आदेश दिया है.
वीडियो में दिखाई देता है कि युवक डांस कर रहा है. भोजपुरी गाने चल रहे हैं. अचानक चौकी पर बैठे कुछ युवकों में से एक खड़ा होता है और हाथ में पिस्टल लहराते हुए लड़की के साथ डांस शुरू कर देता है.
जब युवक की नजर मोबाइल पर पड़ी तो हाथ से रिकॉर्डिंग बंद करने की कोशिश भी की. दरभंगा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया है कि ये वीडियो फेक नहीं है.
पुलिस के मुताबिक, वीडियो दरभंगा के विरौल थाना के महवा गांव का है. पुलिस ने वीडियो में दिख रहे कुछ लोगों की पहचान भी कर ली है.
हाथ में पिस्टल लहराने वाले युवक की पहचान समस्तीपुर जिले के निवासी के रूप में की गई है. जबकि वीडियो में दिख रहे अन्य लोग दरभंगा के ही हैं.
पुलिस ने बताया कि वीडियो जनमाष्टमी के दिन एक विवाह भवन में बनाया गया था. जनमाष्टमी के मौके पर मंदिर के अंदर मूर्ति स्थापना के बाद युवकों ने ये डांस आयोजित किया था.