उत्तर प्रदेश का सोनभद्र जिला बीते दिनों तथाकथित सोने का अकूत भंडार मिलने की वजह से देश ही नहीं पूरी दुनिया में सुर्खियों में रहा था. अब उसी सोनभद्र में एक खदान में पांच मजदूरों की मौत हो गई है.
सोनभद्र के मारकुंडी इलाके में खदान ढहने के हादसे में पहले ही दो मजदूरों की मौत होने की पुष्टि की जा चुकी है और अब मलबों में तीन और मजदूरों के शव पाए गए हैं, जिससे अब मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर पांच हो गई है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृत मजदूरों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये देने और घायलों के समुचित इलाज की घोषणा की है. पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव सहित वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में पोकलेन मशीन की मदद से खदान में बचाव कार्य अभी भी जारी है.
यह हादसा शुक्रवार की शाम को पत्थर की एक खदान के ढहने से हुआ. बचाव कार्य के लिए राष्ट्रीय आपदा राहत बल (NDRF) को भी बुलाया गया था.
बता दें की बीते दिनों सोनभद्र में 3000 टन सोने का खदान मिलने की अफवाह फैली थी लेकिन जियोलजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (जीएसआई) ने बाद में बताया था कि खदान में 3000 टन नहीं, बल्कि सिर्फ 160 किलो सोना है.