scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

सड़क पर पड़े थे 200-500 के कई नोट, हाथ लगाने से डरते रहे लोग

सड़क पर पड़े थे 200-500 के कई नोट, हाथ लगाने से डरते रहे लोग
  • 1/5
घर के बाहर खड़े लोगों ने देखा कि कुछ कार सवार 100, 200 और 500 के नोट सड़क पर फेंककर भाग गए तो उनमें दहशत का माहौल पैदा हो गया. लोगों ने तुरंत नगर निगम को फोन किया और बाद में पुलिस भी वहां आ गई. सड़क पर 10 हजार रुपये पड़े थे लेकिन उन्हें उठाने वाला कोई नहीं था. यह वाकया मध्य प्रदेश के इंदौर शहर का है.
सड़क पर पड़े थे 200-500 के कई नोट, हाथ लगाने से डरते रहे लोग
  • 2/5
दरअसल, शहर के हीरा नगर थाना क्षेत्र के खातीपुरा में स्थित धर्मशाला के सामने वाली सड़क पर कोई 100, 200 व 500 सहित अन्य नोट फेंककर चला गया. इस बात की जानकारी जैसे ही लोगों को लगी तो उन्होंने तुरंत नगर निगम व पुलिस को इसकी सूचना दी.
सड़क पर पड़े थे 200-500 के कई नोट, हाथ लगाने से डरते रहे लोग
  • 3/5
बताया जा रहा है कि असामाजिक तत्वों द्वारा ये नोट एक कार के जरिये फेंके गए थे जिसके बाद निगम के आला अधिकारियों को इसकी जानकारी लगी. उन्होंने पुलिस को सूचना दी. इसके पहले निगम कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को नोट छूने से मना किया.
Advertisement
सड़क पर पड़े थे 200-500 के कई नोट, हाथ लगाने से डरते रहे लोग
  • 4/5
कोरोना वायरस की आशंका के चलते जोन 17 के जोनल अधिकारी नरेंद्र कुरील ने सेट पर सूचना दी कि वार्ड 20 में कोई नोट फेंक कर गया है. इसके बाद जानकारी निगमायुक्त आशीष सिंह तक पहुंची. पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई.

सड़क पर पड़े थे 200-500 के कई नोट, हाथ लगाने से डरते रहे लोग
  • 5/5
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निगम कर्मियों की मदद से सारे नोटों को सैनिटाइज कर जांच के लिये सुरक्षित तरीके से रख लिया. वहीं, दूसरी और जहां पर असामाजिक तत्वों ने नोट फेंके थे, उस स्थान को भी सैनिटाइज किया गया है. इसके बाद मौके पर मौजूद निगम कर्मियों और पुलिस जवानों का लोगों ने ताली बजाकर अभिनन्दन किया. पुलिस अब मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
Advertisement
Advertisement