अमेरिका के कैलिफोर्निया की एक कंपनी कोरोना वायरस के इलाज के लिए कई एंटीबॉडी बनाने पर काम कर रही थी. Sorrento Therapeutics नाम की कंपनी ने कहा है कि उसकी एक एंटीबॉडी लैब में किए गए परीक्षण में कामयाब रही है. कंपनी ने अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) को एंटीबॉडी को मंजूरी देने के लिए आवेदन भेजा है.
सोरेन्टो ने नई एंटीबॉडी का नाम STI-1499 रखा है. कंपनी का कहना है कि ये 100 फीसदी कारगर है. यह एंटीबॉडी लोगों में संक्रमण फैलाने से कोरोना को रोक सकती है.
कंपनी एक महीने में एंटीबॉडी के 2 लाख डोज तैयार करने की तैयारी भी कर चुकी है. बस उसे मंजूरी मिलने की बाकी है. हालांकि, लैब के बाहर इंसानों पर एंटीबॉडी का परीक्षण अभी नहीं किया गया है.
सोरेन्टो के सीईओ डॉ. हेनरी जी ने फॉक्स न्यूज से कहा- 'हम कहना चाहते हैं कि इसका (कोरोना का) एक इलाज है. यह इलाज 100 फीसदी कारगर है.'