हरियाणा के एक युवक ने सोचा भी नहीं होगा कि कोरोना टेस्ट न करवाना इतना मंहगा पड़ जाएगा कि वह जेल की सलाखों के पीछे पहुंच जाएगा. दिलचस्प बात यह है कि उसकी पत्नी ने ही उसे जेल भिजवा दिया.
दरअसल, मामला हरियाणा के हिसार का है, पंजाब से लौटे एक युवक के कोरोना टेस्ट न करवाने पर उसकी ही पत्नी ने पुलिस से शिकायत की और उसे गिरफ्तार करवा दिया.
हिसार सिविल लाइन पुलिस के मुताबिक, युवक की पत्नी की शिकायत पर पंजाब से हरियाणा के हिसार लौटे पति के कोरोना वायरस का टेस्ट नहीं कराने और लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें- कोरोना: सबसे असरदार और सस्ती दवा को लेकर भारत पर टिकीं दुनिया की उम्मीदें
पुलिस को दी शिकायत में महिला ने कहा कि उसका पति संदीप पंजाब के तलवंडी साबो से लौटा था. उसने उससे सिविल अस्पताल में जाकर कोराना वायरस की जांच कराने के लिए कहा था पर वह जांच नहीं करवा रहा था.
पत्नी को अपने पति पर कोरोना को लेकर कुछ संदेह था. साथ ही महिला का आरोप है कि जब उसने संदीप को कोरोना टेस्ट कराने के लिए बार-बार बोला तो उसने उसे जान से मारने की धमकी दी और उसके साथ मारपीट भी की.
इसके बाद पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में लॉकडाउन का उल्लघंन करने, मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया. पुलिस ने छानबीन के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी पति को अदालत में पेश किया था जहां से उसे जेल भेज दिया गया. हिसार सिविल लाइन थाने में कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें- पड़ोसी के दामाद की कोरोना स्क्रीनिंग पर खूनी संघर्ष, दो की मौत
इस मामले पर थाना प्रभारी जसवन्त सिंह ने बताया कि आरोपी पति ने अपनी पत्नी से मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी भी दी. जिसके बाद आरोपी संदीप के ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया और उसे गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा कोरोना टेस्ट के लिए अस्पताल में आरोपी के सैंपल भी लिया गया है.