scorecardresearch
 

मुंबई: 32 साल के युवा पुलिस अधिकारी की कोरोना से मौत, धारावी में थी तैनाती

कोरोना की चपेट में आना वाला मुंबई पुलिस का ये जवान मुंबई पुलिस में असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर के पद पर तैनात था. शनिवार को उसकी कोरोना रिपोर्ट आने से पहले इस अधिकारी की मौत अपने घर के बाथरूम में हो गई. मुंबई पुलिस का कहना है कि इस जवान की रिपोर्ट आज सुबह आई, लेकिन उसकी मौत तड़के अपने घर के बाथरूम में हो गई.

Advertisement
X
मुंबई रेलवे स्टेशन पर लोगों की जांच करते पुलिस अधिकारी (फोटो- पीटीआई)
मुंबई रेलवे स्टेशन पर लोगों की जांच करते पुलिस अधिकारी (फोटो- पीटीआई)

  • कोरोना से मुंबई पुलिस के 10 जवानों की मौत
  • कुल 1140 जवान कोरोना से संक्रमित
  • महाराष्ट्र में कोरोना का आंकड़ा सबसे ज्यादा
मुंबई में कोरोना वायरस की चपेट में आकर 32 साल के एक युवा पुलिस अधिकारी की मौत हो गई है. दुखद ये है कि इस पुलिस अधिकारी की मौत अपने घर पर हुई है. मुंबई पुलिस का कहना है कि इस पुलिस अधिकारी का टेस्ट रिजल्ट आने में देरी हुई.

कोरोना की चपेट में आना वाला मुंबई पुलिस का ये जवान मुंबई पुलिस में असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर के पद पर तैनात था. शनिवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट आने से पहले इस अधिकारी की मौत अपने घर के बाथरूम में हो गई. मुंबई पुलिस का कहना है कि इस जवान की रिपोर्ट आज सुबह आई, लेकिन उसकी मौत तड़के अपने घर के बाथरूम में हो गई. रिपोर्ट में पुलिस अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

Advertisement

13 मई को हुआ था टेस्ट

कोरोना से पीड़ित इस पुलिस ऑफिसर के दोस्तों का कहना है कि टेस्ट रिपोर्ट आने में बहुत देरी हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक इनका टेस्ट 13 मई को ही हुआ था, लेकिन टेस्ट रिपोर्ट शनिवार सुबह आई, तब तक इस जवान की मौत हो चुकी थी. 32 साल का ये पुलिस अधिकारी अपनी ड्यूटी को लेकर बेहद संजीदा था और जब तक उसे लक्षण न दिखने लगे वह ड्यूटी पर जुटा रहा. उसकी ड्यूटी साहूनगर पुलिस स्टेशन में थी. ये इलाका धारावी इलाके में आता है. इस पुलिस अधिकारी के परिवार में उसकी पत्नी और एक 3 साल की बेटी है.

शनिवार सुबह 5 बजे पुलिस अधिकारी अपने बाथरूम में मिले, जहां वो बेसुध पड़े हुए थे, उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित करार दिया.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें

मुंबई में कोरोना 1140 पुलिसकर्मी कोरोना से पीड़ित

बता दें कि मुंबई में अब तक 1140 पुलिस जवान कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इनमें से 120 अधिकारी हैं और 1020 पुलिसकर्मी. 1140 पुलिसकर्मियों में से अबतक 268 को इलाज के बाद छुट्टी मिल चुकी है. पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र के पुलिस विभाग में 79 पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. महाराष्ट्र पुलिस के मुताबिक कोरोना संक्रमण की वजह से अबतक 10 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है महाराष्ट्र

बता दें कि महाराष्ट्र देश का वह राज्य है जहां कोरोना का कहर सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है. महाराष्ट्र में कोरोना की चपेट में आने वाले कुल मरीजों की संख्या 29100 है, हालांकि 6564 लोगों का सफलतापूर्वक इलाज किया जा चुका है और वे छुट्टी के बाद घर जा चुके है. यहां अबतक कोरोना की वजह से 1068 मरीजों की मौत हो चुकी है.

Advertisement
Advertisement