गौरतलब है कि, हाल ही में कॉक्स बाजार के पास ही एक बांग्लादेशी महिला को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. रोहिंग्या समुदाय के नेता मोहम्मद जुबेर ने कहा, 'हम बेहद चिंतित हैं. यदि वायरस यहां तक पहुंचता है, तो यह जंगल की आग की तरह फैल जाएगा.' उन्होंने कहा, 'बहुत से सहायता कर्मचारी (aid worker) और स्थानीय सामुदायिक कार्यकर्ता ( Community workers) लोग हर दिन शिविरों में प्रवेश करते हैं. कुछ प्रवासी रोहिंग्या भी हाल ही में बाहर से लौटे हैं. उनके जरिए भी कोरोना वायरस यहां आ सकता है. (Photo-Reuters)