दरअसल, सुबह नौ बजकर तेइस मिनट पर भभुआ के पूर्व विधायक और बीजेपी के
वरिष्ठ कार्यकर्ता चंद्रमौली मिश्रा घर पर बैठकर जब अखबार पढ़ रहे थे तो उनके फोन
की घंटी बजी, फोन उठाने के बाद उधर से आवाज आई नमस्कार मैं प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी बोल रहा हूं. इतना सुनने के बाद 91 साल के चंद्रमौली मिश्रा
के खुशी का ठिकाना नहीं रहा और वह भावुक भी हो गए.