पाकिस्तान में कोरोना वायरस से 12,670 लोग संक्रमित हो चुके हैं, 265 लोगों की अब तक जान भी जा चुकी है. वहीं, कई डॉक्टरों और नर्स की भी कोरोना से मौत हो गई है क्योंकि उन्हें बचाव के लिए पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) नहीं मिल पाए. इसको लेकर डॉक्टर कई हफ्ते से मांग कर रहे हैं और कई शहरों में मेडिकल स्टाफ ने प्रदर्शन भी किया है. डॉक्टरों ने आरोप लगाया है कि लगातार मांग करने के बावजूद सरकार ध्यान नहीं दे रही है.