वहीं, न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि चीन ने मेडिकल एक्सपर्ट की एक टीम को नॉर्थ कोरिया भेजा है. ये टीम किम के स्वास्थ्य को लेकर नॉर्थ कोरिया में सलाह देगी. हालांकि, रॉयटर्स की रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि चीन से मेडिकल एक्सपर्ट भेजे जाने की सूचना के बावजूद यह नहीं पता किया जा सकता कि किम की तबीयत कैसी है.