ये मामला दक्षिण कोरिया का है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, दक्षिण
कोरिया में सियोल के पास अंसन शहर के रहने वाले एक व्यक्ति ने कोरोना
संक्रमण के डर से अपने सारे पैसे डिसइंफेक्टेड करने के लिए वॉशिंग मशीन में
डाल कर धो दिए. उसने करीब 14 लाख रुपये वॉशिंग मशीन में डाले थे. जिसके
बाद उन्हें सुखाने के लिए उसने उन्हें ओवन में डाला, जिससे काफी नोट जल
गए.