जानकारी के मुताबिक इस दवाई का उपयोग ह्यूमेटॉयड ऑर्थराइटिस और लूपुस जैसी बीमारियों के लिए भी होता है तो इसका प्रोडक्शन अभी भी बढ़ाया जा सकता है. इस दवाई को बनाने वाली कंपनियों में इप्का लैबोरेट्रीज (Ipca Laboratories), ज़ेडस कैडिला (Zydus Cadila) और वैलेस फार्मास्यूटिकल्स (Wallace Pharmaceuticals) नाम शामिल है. वहीं भारत के केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से हाल ही में ज़ेडस कैडिला (Zydus Cadila) और इप्का लैबोरेट्रीज (Ipca Laboratories) को हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन की 10 करोड़ टैबलेट्स बनाने का ऑर्डर दिया गया है.