मध्य प्रदेश के बैतूल में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिसके कारण प्रशासन की चिंताएं भी बढ़ रही हैं. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बैतूल में 56 घंटे का लॉकडाउन लगाया गया था, लेकिन लॉकडाउन के दौरान लोग तरह-तरह के बहाने बनाकर घूमने से बाज नहीं आते हैं. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को सबक सिखाने के लिए बैतूल पुलिस ने एक अनूठा नवाचार किया है. पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को कोरोना जागरुकता के लिए बनी एनिमेशन फिल्म दिखाई.
(फोटो- राजेश भाटिया)
बैतूल के गंज थाने के सामने सड़क पर खड़े पुलिसकर्मियों ने बेवजह घूम रहे लोगों को रोककर थाना परिसर में रखी कुर्सियों पर बैठाया और यहां पर लगे प्रोजेक्टर पर उन्हें कोरोना जागरुकता पर बनी एनिमेशन फिल्म दिखाई गई. कुछ घंटे के लिए दी गई इस सजा में उन्हें कोरोना से बचने के उपाय बताए गए और कोरोना कितना खतरनाक है यह भी दिखाया गया. लोग भी इस सबक से सीख ले कर गए कि लॉकडाउन के दौरान बेवजह घर से नहीं निकलना है.
दरअसल बैतूल महाराष्ट्र की सीमा से लगा हुआ है. यही कारण है कि यहां कोरोना के मरीजों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. बैतूल के डीसीपी विवेक कुमार गौतम ने कहा कि जो लोग लॉकडाउन में बेवजह घूम रहे थे उनको रोक कर कोरोना जागरुकता पर फिल्म दिखाई गई. पुलिस ने लोगों को लॉकडाउन का पालन करने के लिए नवाचार किया है.
बेवजह घूमने वाले लोगों में से एक युवक विवेक मिश्रा ने कहा कि मैं कंपनी में काम करता हूं, रॉयल्टी जमा करने आया था. लॉकडाउन के कारण पुलिस ने मुझे रोक लिया और थाने में बिठाया. यहां कोरोना जागरुकता पर फिल्म दिखाई.