कोरोना वायरस की महामारी की रफ्तार फिर से तेज हो गई है. देश में सामने आ रहे कुल नए मामलों में आधे से अधिक मामले अकेले महाराष्ट्र से ही हैं. 4 अप्रैल को महाराष्ट्र में 57074 नए मामले सामने आए और 222 मौतें हुई हैं. प्रदेश में कोरोना के 4 लाख 1 हजार 172 एक्टिव केस हैं. ऐसे में जहां कोरोना के चलते होटल और रेस्टोरेंट जगत ठप पड़ गया है. वहीं राज्य में काम करने वाले श्रमिक अपने गृह राज्य की तरफ एक बार फिर लौटने का प्लान बना रहे हैं.
इस मामले में होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष का कहना है कि पुणे में होटल, बार और रेस्टोरेंट पूरी तरह से बंद होने के कारण 50 फीसदी प्रवासी श्रमिक अपने गृह राज्य वापस जाने की योजना बना रहे हैं. बता दें कि पूरे महाराष्ट्र में मिनी लॉकडाउन की तारीख अप्रैल के अंत तक बढ़ा दी गयी है.
पुणे रेस्टोरेंट्स एंड होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष गणेश शेट्टी ने 'मुंबई तक' से बात करते हुए कहा कि उनके एसोसिएशन ने लॉकडाउन के खिलाफ प्रदर्शन का फैसला किया है. पुणे रेस्टोरेंट्स एंड होटल एसोसिएशन ने निर्णय लिया है कि इसके खिलाफ बैनर भी दिखाए जाएंगे. पुणे शहर में 8500 रेस्टोरेंट और होटल हैं. 60,000 श्रमिक वर्ग पुणे के होटल और रेस्टोरेंट उद्योग में अपनी मजदूरी कमाते हैं. शेट्टी ने कहा कि यहां रोजाना का कारोबार लगभग 6 करोड़ रुपए तक का है.
उन्होंने कहा कि तकरीबन 50 फीसदी श्रमिक, वेटर और कुक अपने गृह राज्यों में लौटने की योजना बना रहे हैं क्योंकि पार्सल सेवा को छोड़कर होटल और रेस्टोरेंट को कोरोना मानदंडों का पालन करना होगा. हाल ही में महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री राजेश टोपे ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा था कि मिनी लॉक डाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है.
महाराष्ट्र सरकार ने दिए सख्त दिशानिर्देश लागू करने के आदेश
बता दें कि महाराष्ट्र कैबिनेट ने राज्य में बढ़ते कोरोना के मद्देनजर कोविड के लिए सख्त दिशानिर्देशों को लागू करने का निर्णय लिया है. यह सभी निर्देश सोमवार शाम 8 बजे से लागू हो जाएंगे. कैबिनेट ने फैसला लिया है कि आवश्यक सेवाओं में लगे लोगों को ही रात में निकलने की अनुमति रहेगी. वहीं होटल और रेस्टोरेंट में बैठकर खाना प्रतिबंधित रहेगा.
हालांकि पैकिंग सुविधा चालू रहेगी. इसके अलावा महाराष्ट्र में सभी पार्क बंद रहेंगे. साथ ही थियेटर भी बंद रहेंगे. फैसले में निर्देश हैं कि यहां किसी भी बड़े शूट के लिए भी अनुमति नहीं रहेगी. वहीं उद्योग के लिए जल्द ही एसओपी जारी की जाएगी. मुंबई में शनिवार को कोरोना के 9,090 नए मामले सामने आए थे और 27 मौतें दर्ज की गई थीं जिसने सक्रिय मामलों को 62,187 तक पहुंचा दिया है.