कोरोना वायरस को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर पूरी दुनिया सख्त कदम उठा रही है. चीन में एक शख्स ने खुद को कोरोना का मरीज बताया. जांच में झूठ सामने आया तो उसकी नौकरी तो गई ही. उस व्यक्ति को तीन महीने की जेल भी हो गई. (फोटोः रॉयटर्स)
2/7
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक हुआ यूं कि चीन में झू नाम के व्यक्ति को ऑफिस जाने का मन नहीं था. उसने अपने दफ्तर में फोन करके कहा कि वह बीमार है. उसे कोरोना वायरस जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं. (फोटोः रॉयटर्स)
3/7
उसे दफ्तर से छुट्टी भी मिल गई. इसके बाद कंपनी में अफरातफरी मच गई. उसके आसपास बैठने वाले सभी कर्मचारियों को छुट्टी दे दी गई. दफ्तर भी तीन दिन की सफाई के लिए बंद हो गया. (फोटोः रॉयटर्स)
Advertisement
4/7
जब किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई तो कंपनी ने झू ने उसकी मेडिकल रिपोर्ट मांगी. झू ने उस समय बहाना बनाना शुरू कर दिया. इसके बाद कंपनी ने झू के खिलाफ पुलिस में शिकायत की. (फोटोः रॉयटर्स)
5/7
पुलिस ने झू को पकड़कर पूछताछ की. जांच हुई तो पता चला कि उसे भी कोरोना संक्रमण नहीं है. इसके बाद उसे पुलिस अदालत में ले गई. वहां से उसे तीन महीने के लिए जेल भेज दिया गया. (फोटोः रॉयटर्स)
6/7
अफवाह फैलाने और दफ्तर में अफरातफरी मचाने के लिए झू को नौकरी से निकाल दिया गया. पुलिस ने बताया कि उसने हमारे सामने यह बात कबूल की उसे दफ्तर जाने का मन नहीं था इसलिए उसने झूठ बोला था. (फोटोः रॉयटर्स)
7/7
कुछ समय पहले भी चीन की सरकार कोरोनावायरस को लेकर झूठ बोलने और अफवाह फैलाने के लिए करीब 250 लोगों को जेल भेजा था. (फोटोः रॉयटर्स)