पूर्व विश्व चैंपियन बॉक्सर फ्लॉयड मेवेदर की पूर्व गर्लफ्रेंड जोसी हैरिस की मौत हो गई है. जोसी हैरिस का शव लॉस एंजिल्स स्थित उनके घर में पार्क की गई कार में मिला है. जोसी और फ्लॉयड के तीन बच्चे हैं. जोसी ने ही 2010 में बॉक्सर फ्लॉयड पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. जिसके बाद फ्लॉयड मेवेदर को दो महीने जेल में बिताने पड़े थे. (फोटोः गेटी)
2/8
लॉस एजिंल्स के काउंटी शेरिफ ने बताया कि 40 वर्षीय जोसी हैरिस फ्लॉयड के तीन बच्चों की मां थीं. उनका शव उनकी कार में मिला था. अभी तक इस मामले में कोई गड़बड़ नहीं दिख रही है. लेकिन मामला हाई प्रोफाइल और संदिग्ध तो है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. (फोटोः गेटी)
3/8
2010 में फ्लॉयड ने जोसी हैरिस और अपने दो बच्चों पर हिंसा की थी. जोसी ने इसकी शिकायत पुलिस से कर दी. कोर्ट में जज के सामने फ्लॉयड ने यह बात कबूली थी कि उसने जोसी का हाथ मरोड़ा और मारपीट की. (फोटोः गेटी)
Advertisement
4/8
इसके बाद अदालत ने फ्लॉयड मेवेदर को दो महीने के लिए जेल भेज दिया था. लेकिन बाद में फ्लॉयड ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उसने जोसी को ड्रग्स लेने से रोकने के लिए हाथ मरोड़ा और थप्पड़ मारा था. (फोटोः गेटी)
5/8
मेवेदर और जोसी 1995 से 2010 तक एकसाथ रहे. जोसी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि फ्लॉयड के साथ शादी करना मेरी सबसे बड़ी गलती थी. मुझे ये बात बहुत देर से समझ में आई थी. (फोटोः गेटी)
6/8
जोसी ने बताया था कि फ्लॉयड अपने बेटे कोराउ के सामने मुझे मारता था. कोराउ ने ही बाहर जाकर पुलिस और एंबुलेंस को बुलाया था. उसी ने पड़ोसियों से मदद मांगी थी कि मेरी मम्मी को पापा पीट रहे हैं. (फोटोः गेटी)
7/8
जोसी हैरिस इस समय घरेलू हिंसा पर एक किताब लिख रही थी, लेकिन उसे पूरा करने से पहले ही उनकी मौत हो गई. जोसी ने फ्लॉयड के इस आरोप को गलत बताया था कि वह ड्रग्स लेती थी. इसके बाद उन्होंने बॉक्सर पर मानहानि का केस भी किया था. (फोटोः गेटी)
8/8
जोसी एक उभरती हुई अभनेत्री थीं. उन्होंने कुछ फिल्मों और सीरियल्स में कुछ छोटे-मोटे रोल किए थे. (फोटोः गेटी)