scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

बॉर्डर पर शादी, चौकी पर मंडप, पुलिसकर्मी ने किया कन्यादान

बॉर्डर पर शादी, चौकी पर मंडप, पुलिसकर्मी ने किया कन्यादान
  • 1/5
कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन है. जिसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन इसी लॉकडाउन के बीच उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर एक शादी हुई. बरात लेकर उत्तराखंड के काशीपुर पहुंचे दूल्हे को पुलिस ने बॉर्डर पर ही रोक लिया. जांच में दूल्हा पक्ष के पास जिला प्रशासन की अनुमति मिली. लेकिन दुल्हन पक्ष के पास प्रशासन की कोई अनुमति नहीं थी.

(Photo Aajtak)
बॉर्डर पर शादी, चौकी पर मंडप, पुलिसकर्मी ने किया कन्यादान
  • 2/5
ऐसे में शादी की तारीख पर संकट गहराने लगा तो वर और वधू पक्ष ने प्रशासन से गुहार लगाई. सभी मिलकर बैठे तो तय हुआ कि शादी यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर पर ही कर दी जाए. दोपहर तय मुहूर्त पर काशीपुर के पैगा चौकी बॉर्डर पर यूपी से पांच बराती उत्तराखंड बॉर्डर की तरफ आए. बरातियों का स्वागत पुलिसकर्मियों ने किया. रस्मो-रिवाज पूरा कर बॉर्डर पर दूल्हा-दुल्हन एक साथ पवित्र बंधन में बंध गए.

(Photo Aajtak)
बॉर्डर पर शादी, चौकी पर मंडप, पुलिसकर्मी ने किया कन्यादान
  • 3/5
पंडित ने मंत्रोउच्चारण के साथ विवाह कराया. पूरी शादी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया.  दोनों पक्ष से महज पांच लोग मौजूद रहे. इसके बाद विवाहिता को उसके ससुराल के लिए विदा किया गया. दुल्हन नेहा के पिता जगत सिंह की 12 साल पहले मृत्यु हो चुकी है.

(Photo Aajtak)
Advertisement
बॉर्डर पर शादी, चौकी पर मंडप, पुलिसकर्मी ने किया कन्यादान
  • 4/5
लड़की के पिता की मृत्यु पहले ही हो चुकी थी इसलिए पुलिसकर्मी ने कन्यादान देकर विदाई की और अपना फर्ज निभाया. दरअसल, थाना मूंडापांडे निवासी विक्रम सिंह का गांव बरखेड़ा पांडे निवासी नेहा से विवाह तय हुआ था. रविवार को विक्रम अपनी बहन को साथ लेकर शादी करने काशीपुर पहुंचा था.

(Photo Aajtak)
बॉर्डर पर शादी, चौकी पर मंडप, पुलिसकर्मी ने किया कन्यादान
  • 5/5
लॉकडाउन के चलते शादी की तारीख को लेकर दोनों परिवारों में असमंजस की स्थिति बनने लगी थी.  मामले में जब प्रशासन की टीम से बरात ले जाने का अनुमति मांगी गई तो बताया गया कि बॉर्डर से दूसरे प्रदेश में जाने पर 14 दिन क्वारंटाइन रखने की प्रक्रिया है, ऐसे में दोनों परिवारों ने तय किया कि बॉर्डर  पर ही शादी करा ली जाए.

(Photo Aajtak)
Advertisement
Advertisement