scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

भूख से मजबूर हुए मजदूर, रेलवे स्टेशन पर लूट ली फूड वेंडिंग मशीन

भूख के आगे मजबूर हुए मजदूर, रेलवे स्टेशन पर लूट ली फूड वेंडिंग मशीन
  • 1/6
लॉकडाउन की वजह से श्रमिक और दिहाड़ी मजदूर जहां एक तरफ घर जाने की जद्दोजहद कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ उन्हें भूख से भी लड़ना पड़ रहा है. कुछ ऐसा ही नजारा दिखा जबलपुर रेलवे स्टेशन पर जब लोग भूख के मारे एक फूड वेंडिंग मशीन पर टूट पड़े और उससे खाने-पीने की चीजें लूटने लगे. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

भूख के आगे मजबूर हुए मजदूर, रेलवे स्टेशन पर लूट ली फूड वेंडिंग मशीन
  • 2/6
दरअसल श्रमिकों को लेकर बेंगलुरु से हाजीपुर जाने वाली स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 06139) को थोड़ी देर के लिए जबलपुर रेलवे स्टेशन पर रोका गया था. ट्रेन में मौजूद सैकड़ों मजदूर रेलवे की तरफ से खाना दिए जाने का इंतजार कर रहे थे. जब उन्हें काफी देर बाद भी खाना नहीं मिला तो उनके सब्र का बांध टूट गया और वहीं स्टेशन पर लगे फूड वेंडिंग मशीन को तोड़कर खाने-पीने की चीजों को लूटने लगे. जिसे जो हाथ लगा वो वही लेकर ट्रेन में सवार हो गया.
भूख के आगे मजबूर हुए मजदूर, रेलवे स्टेशन पर लूट ली फूड वेंडिंग मशीन
  • 3/6
इस दौरान स्टेशन पर अफरातफरी मच गई और खाने की चीजों की लूट में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ गईं. लोग एक दूसरे से खाने के सामान के लिए मारा-मारी करते हुए भी नजर आए.
Advertisement
भूख के आगे मजबूर हुए मजदूर, रेलवे स्टेशन पर लूट ली फूड वेंडिंग मशीन
  • 4/6
हंगामे का वीडियो वायरल होने के बाद रेल महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस से लेकर आरपीएफ के जवान तक मौके पर तो पहुंचे लेकिन तब तक ट्रेन आगे बढ़ चुकी थी. रेलवे इस मामले में गरीब मजदूरों की हालत को देखते हुए नरमी बरत रहा है.
भूख के आगे मजबूर हुए मजदूर, रेलवे स्टेशन पर लूट ली फूड वेंडिंग मशीन
  • 5/6
हालांकि वेंडिंग मशीन के कर्मचारी ने जीआरपी थाने में शिकायत कर नुकसान की भरपाई करवाने की मांग की है. वेंडिंग मशीन कर्मचारी ने आरोप लगाया कि इस तोड़फोड़ में कंपनी का 2 लाख रुपए का नुकसान हुआ है . जीआरपी ने कर्मचारी की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
भूख के आगे मजबूर हुए मजदूर, रेलवे स्टेशन पर लूट ली फूड वेंडिंग मशीन
  • 6/6
बता दें कि कुछ दिनों पहले ऐसा ही एक मामला कटिहार रेलवे स्टेशन पर भी देखने को मिला था जहां खाने के पैकेट  के लिए मजदूरों के बीच लूटखसोट मच गई थी.
Advertisement
Advertisement