राजस्थान के भरतपुर में सोमवार की सुबह गांव के पास जंगल में एक युवक का आधा जला हुआ शव मिला. पास में जले हुए प्रेम पत्र और एक लड़की का फोटो भी मिला है. घटनास्थल पर पेट्रोल की बोतल सहित कुछ संदिग्ध वस्तुएं भी मिली हैं जिससे आशंका जताई जा रही है कि यह प्रेम-प्रसंग का मामला था. युवक की हत्या की गई या उसने आत्महत्या की है, इसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है.