भारत इस समय बुरी तरह कोरोना की चपेट में है और हर दिन संक्रमण के लाखों नए मामले सामने आ रहे हैं और आंकड़ों का नया रिकॉर्ड बन रहा है. ऐसे में कई देशों ने अपने नागरिकों को इन दिनों भारत की यात्रा ना करने और जो भारत गए हैं उन्हें जल्द से जल्द वापस लौटने का निर्देश दे रहे हैं. लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने इससे एक कदम और आगे बढ़ते हुए अपने नागरिकों को जो चेतावनी दी है उसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने वहां के लोगों के लिए भारत की यात्रा को अस्थायी तौर पर अवैध घोषित कर दिया है. इतना ही नहीं इस कोरोना काल में भारत से ऑस्ट्रेलिया लौटनै पर ऐसे लोगों को पांच साल की जेल या फिर उनपर जुर्माना भी लगाया जा सकता है.
ऑस्ट्रेलिया के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि यह फैसला वैसे लोगों पर प्रभावी होगा जो इन दिनों भारत में हैं और वो कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकते हैं. बता दें कि इस हफ्ते की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया ने भारत से सभी उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया था.
एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में अनुमानित 9,000 ऑस्ट्रेलियाई हैं, जिनमें से 600 लोगों को ऐसे वर्ग में रखा गया है जो दूसरे में संक्रमण फैलने के लिहाज असुरक्षित श्रेणी में हैं. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह पहली बार होगा जब अपने देश में लौटने वाले नागरिकों को आपराधिक केस का सामना करना पड़ सकता है.