scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

युवती के साथ MLA के साले ने की रेप की कोशिश, 2 थप्पड़ की सजा

युवती के साथ MLA के साले ने की रेप की कोशिश, 2 थप्पड़ की सजा
  • 1/7
कॉलेज से एग्जाम देकर एक छात्रा घर लौट रही थी, तभी ल‍िफ्ट देने के बहाने एक शख्स ने उसे कार में बैठाया और रेप की कोशिश की. छात्रा ने ह‍िम्मत द‍िखाई और वहां से भागकर अपने घर पहुंच गई. पर‍िजनों को जैसे ही रेप के प्रयास के आरोपी का पता चला तो उनके हाथ-पांव फूल गए क्योंक‍ि वह व‍िधायक का साला था. पंचायत बैठी तो स‍िर्फ दो चांटों में इस मामले को रफा-दफा करने की कोश‍िश हुई लेक‍िन फ‍िर मामला थाने तक पहुंच ही गया. यह मामला छत्तीसगढ़ के जशपुर ज‍िले का है.
युवती के साथ MLA के साले ने की रेप की कोशिश, 2 थप्पड़ की सजा
  • 2/7
गुरुवार को एक युवती परीक्षा देकर घर लौट रही थी तभी छात्रा को लिफ्ट देने के बहाने आरोपी युवक नीतीश भगत ने अपनी गाड़ी में बैठाया और सुनसान रास्ते का फायदा उठाकर उसके साथ रेप की कोशिश करने लगा. तभी छात्रा ने साहस का परिचय देते हुए युवक का मोबाइल अपने कब्जे में कर लिया और वहां से भाग खड़ी हुई.

युवती के साथ MLA के साले ने की रेप की कोशिश, 2 थप्पड़ की सजा
  • 3/7
घर पहुंचते ही उसके साथ हुई घटना की जानकारी उसने अपने परिजनों को दी. जब घर वालों को युवक के बारे में जानकारी मिली तो उनके हाथ-पांव फूल गए क्योंकि छात्रा के साथ रेप की कोशिश करने वाला युवक विधायक का रिश्तेदार (साला) निकला.
Advertisement
युवती के साथ MLA के साले ने की रेप की कोशिश, 2 थप्पड़ की सजा
  • 4/7
पीड़िता को इंसाफ चाहिए था इसलिए उसने हिम्मत नहीं हारी और इंसाफ के लिए गुहार लगाती रही. थोड़ी ही देर में यह बात जंगल में आग की तरह फैल गई और शुक्रवार को इस मामले को लेकर पंचायत बुलाने का फैसला लिया गया. फैसले के मुताबिक, शुक्रवार को पंचायत भी बुलाई गई और पंचायत में आरोपी युवक, पीड़िता और सैकड़ों ग्रामीणों के साथ-साथ विधायक की पत्नी भी मौजूद रही.
युवती के साथ MLA के साले ने की रेप की कोशिश, 2 थप्पड़ की सजा
  • 5/7
पंचायत की कार्यवाही शुरू हुई तो पीड़िता ने लोगों को आपबीती बताई. इससे सभी का खून खौल उठा लेकिन मामला विधायक के साले का था इसलिए किसी में इतनी हिम्मत नहीं रही कि कोई इसका व‍िरोध करे. मामला गंभीर था और बात थाना पुलिस तक पहुंच सकती थी. इसलिए व‍िधायक की पत्नी ने ही मोर्चा संभाल लिया और पंचायत में ही युवक को दो थप्पड़ मार कर पीड़िता से पैर पकड़कर माफी मंगवाई और मामले को रफा दफा कर दिया.
युवती के साथ MLA के साले ने की रेप की कोशिश, 2 थप्पड़ की सजा
  • 6/7
पीड़िता की मानें तो इस मामले को पंचायत में निपटाने के लिए आरोपी द्वारा 50 हजार रुपये पंचायत को दिए गए थे, जिसमें पीड़िता के घर वालों को 10 हजार रुपये और बाकी का पैसा पंचायत में रख लिया गया. पीड़‍िता को जब पंचायत से न्याय नहीं मिला तो उसने अपने कॉलेज के सहयोगियों से मदद मांगी और सीधे कोतवाली पहुंच गई. पीड़‍िता के साथ सामाजिक कार्यकर्त्ता भी जुड़ गए. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. (Demo Photo)

युवती के साथ MLA के साले ने की रेप की कोशिश, 2 थप्पड़ की सजा
  • 7/7
इस बारे में जशपुर के डीएसपी राजेन्द्र सिंह परिहार ने बताया क‍ि एक पीड़िता, जिसके साथ रेप की कोशिश और छेड़खानी की शिकायत आई है, उसे जांच में लिया गया है. उसने अपने आवेदन में इस बात का जिक्र किया गया है कि पंचायत में न्याय नहीं म‍िला, जिसके बाद वह थाने में रिपोर्ट करने आई है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएगा, उसी अनुसार कार्रवाई की जाएगी. (Demo Photo)

Advertisement
Advertisement