scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

क्या कोरोना की वजह से लॉकडाउन होगा पूरा भारत! जानें क्या है सच्चाई

क्या कोरोना की वजह से लॉकडाउन होगा पूरा भारत! जानें क्या है सच्चाई
  • 1/10
चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस का प्रकोप लगभग अब पूरे विश्व में फैल चुका है और भारत भी इससे अछूता नहीं है. भारत में अब तक 123 कोरोना से संक्रमित मरीजों की पहचान हो चुकी है जिसमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र से मामले सामने आए हैं. ऐसे में सरकार ने एहतियात के तौर पर विदेशियों को मिलने वाले वीजा को रद्द करने से लेकर एक्सपोर्ट-इंपोर्ट तक पर रोक लगा दी है. दफ्तरों और शिक्षण संस्थानों को भी 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश दिया है. लेकिन इसी बीच एक ऐसा ऑडियो क्लिप वायरल हुआ जिससे हड़कंप मच गया.
क्या कोरोना की वजह से लॉकडाउन होगा पूरा भारत! जानें क्या है सच्चाई
  • 2/10
दरअसल सोशल मैसेजिंग ऐप व्हाट्स एप पर एक ऑडियो तेजी से वायरल हुआ जिसमें दावा किया जा रहा था कि कोरोना वायरस की वजह से आने वाले दिनों में भारत में चीन के वुहान शहर की तरह ही लॉकडाउन (पूर्ण बंदी) होने जा रहा है.
क्या कोरोना की वजह से लॉकडाउन होगा पूरा भारत! जानें क्या है सच्चाई
  • 3/10
इस तरह के ऑडियो के वायरल होते ही लोग बुरी तरह डर गए और घबराहट में अपने परिचितों को इसे भेजने लगे ताकि वो भी समय रहते सभी जरूरी सामान अपने घर में जुटा लें.
Advertisement
क्या कोरोना की वजह से लॉकडाउन होगा पूरा भारत! जानें क्या है सच्चाई
  • 4/10
हालांकि ऑडियो वायरल होते ही सरकार ने इसका संज्ञान लिया और इसे पूरी तरह फर्जी बताया. भारत सरकार के अधीन प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो ने इस ऑडियो क्लिप को लेकर जानकारी देते हुए साफ किया कि यह पूरी तरह फर्जी और डर फैलाने के लिए प्रसारित किया गया था और इसका सच्चाई से कोई लेना देना नहीं था.
क्या कोरोना की वजह से लॉकडाउन होगा पूरा भारत! जानें क्या है सच्चाई
  • 5/10
बता दें कि देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को सभी शिक्षण संस्थान 31 मार्च तक बंद करने के निर्देश सोमवार को जारी किए हैं.
क्या कोरोना की वजह से लॉकडाउन होगा पूरा भारत! जानें क्या है सच्चाई
  • 6/10
कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए उठाए गए एहतियाती कदम के तौर पर लोगों को बड़ी संख्या में किसी स्थान पर जमा होने से बचने की हिदायत दी गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को देश में कोरोना वायरस के 123 मामलों की पुष्टि की है.
क्या कोरोना की वजह से लॉकडाउन होगा पूरा भारत! जानें क्या है सच्चाई
  • 7/10
केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रसार को रोकने के लिए धार्मिक नेताओं से अपील की है कि वे ऐसे आयोजनों से बचें, जिनमें बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होते हों. इसके साथ ही केंद्र ने सभी राज्यों को देशभर के सभी शिक्षण संस्थानों और जिम को बंद करने के निर्देश भी जारी किए हैं.
क्या कोरोना की वजह से लॉकडाउन होगा पूरा भारत! जानें क्या है सच्चाई
  • 8/10
देश के अबतक 15 राज्यों में कुल 123 केस सामने आ चुके हैं. केंद्र सरकार की ओर कई तरह की सावधानियां बरती जा रही हैं, इसके अलावा एक दर्जन से अधिक राज्यों ने अपने यहां सिनेमा हॉल, स्कूल, कॉलेज को बंद कर दिया है.
क्या कोरोना की वजह से लॉकडाउन होगा पूरा भारत! जानें क्या है सच्चाई
  • 9/10
रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए सार्क देशों को एक साथ किया और मिलकर एक्शन प्लान बनाया. दुनिया में कोरोना वायरस की वजह से अबतक 6000 से अधिक लोगों की मौत हुई हैं, जबकि भारत में अभी मौत का आंकड़ा दो है.
Advertisement
क्या कोरोना की वजह से लॉकडाउन होगा पूरा भारत! जानें क्या है सच्चाई
  • 10/10
कोरोना वायरस पर काबू पाने की दिशा में कदम उठाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है. वरिष्ठ पत्रकार प्रशांत टंडन, सामाजिक कार्यकर्ता कुंनाजना सिंह ने ये याचिका दायर की है.
Advertisement
Advertisement