कोबरा को क्या पता था कि डामर में चिपकने के बाद वह रेंग ही नहीं पाएगा. जैसे ही कोबरा डामर में फंसा, वैसे ही पूरी तरह जाम हो गया. लाख कोशिश के बावजूद कोबरा अपने आप को नहीं निकाल पाया. गोंद की तरह चिपकने वाले डामर में फंस कर ये कोबरा पूरी तरह अकड़ गया. सांप ऐसे ही घंटों तक चिपका रहा.