scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

आवाज से भी ज्यादा स्पीड से विमान उड़ाने वाले दुनिया के पहले पायलट चक येजर का निधन

पायलट चक येजर का निधन
  • 1/5

साउंड बैरियर को तोड़कर आवाज से भी ज्यादा गति में विमान उड़ाने वाले दुनिया के सबसे पहले पायलट चक येजर का 94 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. वो अमेरिका के रहने वाले थे. उनके एक यहयोगी रहे विक्टोरिया येजर ने सोमवार रात को उनके मृत्यु की जानकारी देते हुए ट्वीट किया, "यह बेहद दुखद है, मुझे आपको बताना होगा कि मेरे सबसे प्यारे दोस्त जनरल चक येजर का देहांत हो गया है. उन्होंने आगे लिखा, उसने एक अविश्वसनीय जीवन को अच्छी तरह से जिया. अमेरिका के सबसे बड़े पायलट उसके, रोमांच और देशभक्ति की विरासत को हमेशा याद किया जाएगा. (तस्वीर - सोशल मीडिया/@GenChuckYeager)

पायलट चक येजर का निधन
  • 2/5

पायलट चक येजर को दूसरे विश्व युद्ध में अपने साहस और वीरता के लिए जाना जाता है. युद्ध के बाद के वर्षों में एक परीक्षण पायलट के रूप में उनके कारनामे ऐसे थे जिसने उन्हें हमेशा के लिए प्रसिद्धि दे दी. उनके इन प्रयासों की वजह से 1960 के दशक में सफल अंतरिक्ष अभियानों के लिए मार्ग प्रशस्त हुआ. (तस्वीर - सोशल मीडिया/@GenChuckYeager)

पायलट चक येजर का निधन
  • 3/5

1985 में अपनी आत्मकथा में उनकी उपलब्धियों का जिक्र करते हुए उनके दोस्त और सहयोगी, येजर ने लिखा, "मैंने अभी तक सब कुछ नहीं किया है, लेकिन जब तक मैं समाप्त नहीं होता, तब तक मैं बहुत कुछ नहीं भूल पाया हूं. उनकी कॉलेज शिक्षा में कमी की वजह से उन्हें नासा के अंतरिक्ष यात्री कार्यक्रम के लिए नहीं चुना गया था, लेकिन उन्होंने और उनके कई वायु सेना के सहयोगियों ने प्रोजेक्ट मर्करी में बतौर पायलट ऐसा काम किया जिसे लोग कभी नहीं भूल सकते. (तस्वीर - सोशल मीडिया/@GenChuckYeager)

Advertisement
पायलट चक येजर का निधन
  • 4/5

टॉम वुल्फ की किताब, द राइट स्टफ में जॉन ग्लेन जैसे अंतरिक्ष यात्रियों के साथ शामिल होने के बाद उसी नाम से बनी फिल्म में उनके काम को काफी सराहा गया है. उस फिल्म में सैम शेपर्ड ने येजर का किरदार निभाया था जिसकी समीक्षकों ने भी काफी प्रशंसा की थी. (तस्वीर - सोशल मीडिया/@GenChuckYeager)

पायलट चक येजर का निधन
  • 5/5

नासा के प्रशासक, जिम ब्रिडेनस्टाइन के नेतृत्व में येजर के लिए श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई, उन्होंने कहा- येजर की मृत्यु को अमेरिकियों के लिए एक "जबरदस्त नुकसान" बताया. ब्रिडेंस्टाइन ने एक बयान में कहा, "जनरल चक येजर का गुजर जाना हमारे राष्ट्र के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है." "जनरल येजर की अग्रणी सोच और जोश ने आकाश में अमेरिका की क्षमताओं को उन्नत किया और हमारे देश के सपनों को जेट युग और अंतरिक्ष युग में बढ़ते हुए पहले नंबर पर लाकर खड़ा कर दिया. उन्होंने कहा, वो जोखिमों पर ध्यान केंद्रित नहीं करते थे बल्कि परिणामों पर अपना ध्यान लगाते थे. (तस्वीर - सोशल मीडिया/@GenChuckYeager)

Advertisement
Advertisement