कोरोना वायरस महामारी के एक साल से भी अधिक समय गुजर जाने के बाद चीन ने डिजिटिल कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट्स को लॉन्च कर दिया है. इन सर्टिफिकेट्स के सहारे चीन के लोग सीमा पार यात्रा कर पाएंगे. कोरोना महामारी के चलते अर्थव्यवस्था के बिगड़े हालातों को बेहतर करने के लिए ये कदम उठाया गया है. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)
इस लॉन्च के साथ ही चीन भी उन देशों में शामिल हो गया है जो अपने देशों में यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए कोरोना वायरस सर्टिफिकेट्स लॉन्च कर रहे हैं. चीन से पहले इजरायल इन सर्टिफिकेट्स के सहारे कोरोना के खिलाफ जंग को मजबूत कर चुका है. चीन का ये भी कहना है कि दूसरे देशों से आने वाले लोगों से भी ऐसे ही दस्तावेजों या सर्टिफिकेट्स को मंजूरी दी जाएगी. चीन का मकसद इन सर्टिफिकेट्स के सहारे ग्लोबल ट्रैवल को बढ़ावा देना है. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)
चीन के विदेश मंत्रालय से जुड़े एक डिपार्टमेंट की वेबसाइट के अनुसार, क्यूआर डिजिटल सर्टिफिकेट में लोगों की कोरोना वैक्सीन से जुड़ी जानकारी और कोरोना वायरस टेस्ट के नतीजे होंगे. चीन के विदेश मंत्री Wang Yi ने कहा कि इस सर्टिफिकेट के चलते लोगों के बीच स्वस्थ और सुरक्षित तरीके से कम्युनिकेशन को बढ़ावा देना संभव हो पाएगा. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)
गौरतलब है कि कोरोना के खिलाफ जंग में जहां कई देशों में वैक्सीन्स की उपलब्धता लगातार बढ़ रही है वही बाहरेन जैसे कुछ देश भी हैं जिनमें कोरोना वैक्सीन ले चुके लोगों को सर्टिफिकेट्स दिया जा रहा है ताकि वैक्सीनेशन से जुड़ी प्रक्रिया में पारदर्शिता आ सके. पर्यटन से जुड़े देशों की डिमांड के चलते यूरोपियन यूनियन ने भी वैक्सीन पासपोर्ट्स को बढ़ावा देने की बात पर सहमति जताई है. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता Zhao Lijian ने कहा कि ये महामारी अब भी हमारे साथ है लेकिन दुनिया की अर्थव्यवस्थाओं को रि-स्टार्ट करने की जरूरत है और लोगों के बीच संवाद को बेहतर और सुरक्षित बनाने की भी आवश्यकता है. गौरतलब है कि चीन में कोरोना वायरस का सबसे पहला केस सामने आया था. चीन हालांकि इस महामारी से कई देशों के मुकाबले बेहतर तरीके से निपटने में कामयाब रहा है और कोरोना काल में भी चीन की अर्थव्यवस्था ने कई प्रभावशाली देशों की अर्थव्यवस्थाओं से ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया है. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)
ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, चीन का स्वास्थ्य प्रशासन इस बात को लेकर विचार कर रहा है कि चीन में बाहर से आने वाले लोगों पर 14 दिनों के क्वारनटीन को लेकर नर्मी बरती जाए या नहीं. आर वर्ल्ड इन डाटा की रिपोर्ट के अनुसार, चीन में 28 फरवरी तक 5 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. हालांकि दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले चीन में अब भी कोरोना वैक्सीन को लंबा सफर तय करना है. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)