N-95 मास्क में N क्या है
जब प्रदूषण बढ़ता है या बीमारी फैलती है तब लोग कई तरह के मास्क खोजते हैं. जैसे - N-95, N-99, P-95, R-95 या Surgical Mask. इस तरह के मास्क में N का मतलब होता है Not Oil Resistant. यानी इससे आप हवा में घुले पार्टिकुलेट से बच सकते हैं लेकिन तैलीय प्रदूषण से नहीं. (फोटोः एपी/पीटीआई)