प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म बेवॉच के प्रमोशन के सिलसिले में बर्लिन (जर्मनी) में हैं. इस दौरान प्रियंका पीएम नरेंद्र मोदी से मिलीं. पीएम मोदी से मुलाकात की फोटोज उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की. इसके बाद कई यूजर्स ने इस मुलाक़ात के दौरान उनके कपड़ों को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया है. साथ ही उन्हें पीएम के सामने सभ्य पहनावे को लेकर नसीहत देने लगे.
ये पहला मौका नहीं है जब प्रियंका चोपड़ा अपने पहनावे के चलते सोशल मीडिया के निशाने में आई है. इस साल मेट गाला 2017 के रेड कारपेट पर प्रियंका की ड्रेस के लिए हर तरफ उनका मजाक उड़ा था. न्यूयॉर्क में हुए मेट गाला 2017 के रेड कारपेट पर ट्रेंच कोर्ट फैशन कैरी करते हुए बॉलगाउन पहना. उनके इस ड्रेस का पीछे का हिस्सा काफी लंबा था. सोशल मीडिया पर प्रियंका के स्टाइल को लेकर लोगों ने अलग-अलग जोक्स शेयर किए गए.
वहीं, मैग्जीन 'मैक्सिम' के कवर के लिए किए गए फोटोशूट के चलते प्रियंका काफी ट्रोल हुई थी. इस फोटोशूट मे वे अपने अंडरआर्म्स दिखाती नज़र आई. प्रियंका के इस कवर पिक में उनके अंडरआर्म बेहद स्मूथ और हेयर फ्री नजर आ रहे थे. जब इस फोटो को इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर्स के साथ साझा किया तो लोगों ने इसे फोटोशॉप्ड बताया.
इसके बाद प्रियंका ने ट्विटर पर एक फोटो पोस्ट कर इसका करारा जवाब दिया. इस फोटो में प्रियंका अपने अंडरआर्म्स का प्रदर्शन किया. फोटो के जरिये उन्होंने दिखाने की कोशिश की है 'मैक्सिम' के कवर पेज पर उनके फोटो के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है.
प्रियंका चोपड़ा के अलावा टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अपनी पत्नी के पहनावे को लेकर विवादों में आए थे. दरअसल शमी ने अपनी बेगम हसीन जहान के साथ फेसबुक में एक फोटो शेयर की थी. इसके बाद धार्मिक कट्टरपंथियों ने उन्हें इस्लाम को लेकर अच्छा-खासा लेक्चर दे डाला. उनकी पत्नी ने गाउन पहना हुआ था जिसे मुस्लिम धर्म गुरुओं ने धर्म के विरुद्ध माना.
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन पिछले साल की तरह इस बार भी कान फिल्म फेस्टिवल में पर्पल कलर की लिपस्टिक लगाये नजर आईं थी. उनकी इस पंसद का सोशल मीडिया पर खूब मजाक उड़ाया गया था. ऐश्वर्या इस फिल्म उत्सव में लॉरियल की ओर से शरीक हो रही थी.
पिछले साल एमटीवी यूरोप म्यूजिक अवार्ड्स (EMA) समारोह में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की ड्रेस का काफी मजाक उड़ा था. इवेंट के दौरान उन्होंने महंदी कलर की डिजाइनर ड्रेस पहनी थी. इस ड्रेस को सबसे खराब पोशाक पहन कर आने वाली हस्तियों में शुमार किया गया. साथ ही इसे ‘बॉलीवुड ब्लंडर’ की संज्ञा दी गई.
पिछले साल सोनम कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर व्हाइट कलर के साड़ी-इंस्पायर्ड गाउन में नजर आईं थी. उनके इस ड्रेस पर सोशल मीडिया पर जमकर जोक शेयर किए गए. किसी ने सोनम की ड्रेस को 'रुमाली रोटी' बताया. वहीं, किसी ने पोछा लगाने वाली ड्रेस बताया.