दुबई में हाल ही में भयानक तूफान आया. झूम कर बारिश हुई. पूरे दुबई में जगह-जगह पानी भर गया. लेकिन इस बीच कुछ ऐसा हुआ जिसका इंतजार एक फोटोग्राफर को पिछले सात साल से था. ये नजारा था बुर्ज खलीफा पर बिजली गिरने का. इस फोटोग्राफर ने इस नजारे को अपने कैमरे में कैप्चर करने के लिए पूरी रात एक रेगिस्तान में हो रही बारिश के बीच एक कैंप गुजारी ताकि परफेक्ट शॉट मिल सके. आखिरकार सब्र का फल मीठा होता है. उस फोटोग्राफर को तस्वीर मिली. (फोटोः जोहेब अंजुम)