ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और उनकी गर्लफ्रेंड कैरी सिमंड्स नए साल सेलिब्रेट करने के लिए सेंट लुसिया गए हैं. इस दौरान दोनों ने आम यात्रियों के साथ इकोनॉमी क्लास में सफर किया. ब्रिटिश मीडिया के मुताबिक, पीएम ने इकोनॉमी क्लास में सफर करके देश के लाखों रुपये बचाए हैं.
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री बोरिस एयरफोर्स के प्राइवेट जेट में सफर कर सकते थे जिस पर करीब 93 लाख रुपये तक का खर्च आ सकता था. लेकिन इकोनॉमी क्लास में सफर करके उन्होंने आम लोगों के टैक्स के 90 लाख रुपये बचा लिए हैं. (फाइल फोटो)
फ्लाइट से सफर कर रहे यात्री ने बोरिस जॉनसन और उनकी गर्लफ्रेंड कैरी सिमंड्स की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी. सोशल मीडिया पर ये फोटो वायरल हो गई. विंडो सीट पर बैठे पीएम किताब पढ़ते नजर आते हैं. (फाइल फोटो)
बोरिस जॉनसन नए साल की छुट्टियां मनाने के लिए गुरुवार की सुबह ही सेंट लुसिया पहुंच गए. वे लंदन से ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट में सवार हुए थे. (फाइल फोटो)
रिपोर्ट के मुताबिक, यात्रा के दौरान पीएम 'लो प्रोफाइल' थे और उनके साथ बहुत कम सिक्योरिटी थी. वे फ्लाइट के पिछले हिस्से में बैठे थे. ऐसा माना जा रहा है कि घूसखोरी और भ्रष्टाचार के कड़े नियमों की वजह से पीएम की सीट बिजनेस क्लास में अपग्रेड नहीं की गई. (फाइल फोटो)