एक कंपनी ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक बना रही है जो सड़क पर चलने के साथ-साथ हवा में भी उड़ सकती है. फ्रांस की कंपनी लाजारेथ की बाइक LMV 496 में ऐसा फीचर है कि यह रोड मोड से खुद को बदलकर फ्लाइंग मोड में ले आती है. इसके लिए महज एक स्विच दबाना होता है.
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, लाजारेथ कंपनी कस्टमाइज गाड़ियां बनाने के लिए जानी जाती है. कंपनी शुरुआत में इस बाइक के 5 प्रोटोटाइप बना रही है. इनमें से 4 को आमलोग खरीद सकते हैं. कंपनी ने LMV 496 बाइक की कीमत 3.5 करोड़ रुपये रखी है.
इस बाइक में 4 जेट इंजन लगे हुए हैं. यह 1300 एचपी का थ्रस्ट जेनरेट करता है. बाइक के डैशबोर्ड से अल्टीट्यूड, स्पीड, पोजिशन और फ्यूल लेवल की जानकारी मिलती रहती है. यह 10 मिनट तक हवा में उड़ सकती है. इलेक्ट्रिक बाइक का रेंज 96 किमी है. इसके बाद इसे चार्ज करने की जरूरत होती है.
इस बाइक में आगे और पीछे 2-2 टायर लगे हुए हैं. कंपनी का कहना है कि बाइक का वजन कम रखा गया है, लेकिन खास मैटेरियल के इस्तेमाल से इसे काफी मजबूत बनाया गया है.
वहीं, कुछ वक्त पहले नीदरलैंड की कंपनी PAL-V ने दुनिया की पहली जमीन पर चलने और हवा में उड़ने वाली कार पेश की थी. 4 करोड़ 29 लाख रुपये की PAL-V यानी पायोनियर पर्सनल एयर लैंडिंग वेहिकल की बुकिंग शुरू हो गई है. इसकी डिलीवरी 2021 से शुरू होगी.