ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की बेटी पब्लिक इवेंट्स में कम ही नजर आती हैं लेकिन वे फिलहाल अपने एक बोल्ड फोटोशूट के चलते चर्चा में हैं. 28 साल की लारा जॉनसन व्हीलर ने इस फोटोशूट को लेकर कहा है कि मशहूर रियैलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियां से उन्हें काफी प्रेरणा मिली है. (फोटो क्रेडिट: getty images)
जॉनसन व्हीलर ने दो तरह के अंडरगार्मेंट्स के लिए ये फोटोशूट कराया है. उनका ये फोटोशूट टेटलर मैगजीन के लिए है और इस मैगजीन ने इंस्टाग्राम पर लारा जॉनसन व्हीलर की तस्वीरें पोस्ट की हैं. 28 साल की लारा इन तस्वीरों में ब्लैक कॉरसेट और मैचिंग पेंसिल स्कर्ट में नजर आई थीं. (फोटो क्रेडिट: Tatler इंस्टाग्राम)
इसके अलावा वे दूसरी तस्वीर में वे लॉन्ग पफ स्लीवस और मिडी ड्रेस में दिखीं. लारा का ये फोटोशूट ब्लैक एंड व्हाइट कलर में है. लारा बोरिस जॉनसन की दूसरी पत्नी मरीना व्हीलर की सबसे बड़ी बेटी हैं. वे अपने इस फोटोशूट से काफी उत्साहित नजर आईं. (फोटो क्रेडिट: Tatler इंस्टाग्राम)
उन्होंने मैगजीन के साथ बातचीत में कहा कि आजकल के दौर में किम कार्दशियां और उनके जैसी कई समकालीन मॉडल्स ने आवर ग्लास फिगर को एक बार फिर फैशन में ला दिया है. मेरा बॉडी टाइप भी कुछ वैसा ही है. यही कारण है कि मुझे भी किम से काफी प्रेरणा मिली है. (फोटो क्रेडिट: Getty images)
गौरतलब है कि लारा पेशे से पत्रकार हैं और वे पिछले काफी समय से कई ऐसे आर्टिकल्स पब्लिश कर चुकी हैं जिनमें उन्होंने अपनी प्राइवेट लाइफ को लेकर कई चीजें साझा की हैं. लारा ने हालांकि अपने पिता की तीसरी शादी को लेकर कोई कमेंट नहीं किया है. (फोटो क्रेडिट: getty images)
लारा ने अपने कुछ आर्टिकल्स में ये भी कहा था कि उन्हें हिमालयन पिंक बाथ सॉल्ट्स का फेस मास्क काफी पसंद है. इसके अलावा उन्हें डिजाइनर हेडबैंड्स का भी काफी शौक है. लारा ने ये भी कहा था कि उन्होंने अपना लॉकडाउन अपनी मां और बॉयफ्रेंड के साथ बिताया है. (फोटो क्रेडिट: Getty images)