scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

मां बनने वाली हैं क्रिकेटर एमी, महिला प्लेयर से रचाई थी शादी

मां बनने वाली हैं क्रिकेटर एमी, महिला प्लेयर से रचाई थी शादी
  • 1/5
न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की कप्तान एमी सैटरथवेट मां बनने वाली हैं. मार्च 2017 में उन्होंने महिला क्रिकेटर ली ताहुहू से समलैंगिक शादी रचाई थी. उन्होंने अपनी प्रेगनेंसी की खबर की दिलचस्प तरीके से घोषणा की है. (Photo- Twitter)
मां बनने वाली हैं क्रिकेटर एमी, महिला प्लेयर से रचाई थी शादी
  • 2/5
एमी ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'ली और मैं इस जानकारी को साझा करते हुए बेहद खुश हैं कि मैं अगले साल की शुरुआत में हमारे पहले बच्चे को जन्म देनी वाली हूं. हम शब्दों में बयां नहीं कर सकते कि इस नए अध्याय को लेकर कितने खुश हैं.' (Photo- Instagram)
मां बनने वाली हैं क्रिकेटर एमी, महिला प्लेयर से रचाई थी शादी
  • 3/5
ली ताहुहू ने एमी सैटरथवेट के इस ट्वीट को रीट्वीट किया और लिखा कि हम दो से तीन हो जाएंगे. ट्वीट के फोटो में जनवरी 2020 और बेबी सैटरहुहू लिखा हुआ है, साथ ही बच्चे का एक कपड़ा भी दिख रहा है. (Photo- Twitter)
Advertisement
मां बनने वाली हैं क्रिकेटर एमी, महिला प्लेयर से रचाई थी शादी
  • 4/5
न्यूजीलैंड की ये दोनों महिला क्रिकेटर लंबे समय से रिलेशनशिप में थीं और 2014 में उन्होंने सगाई की थी. इसके बाद 2017 में शादी हुई थी. ये शादी बेहद चर्चित रही थी. (Photo- Instagram)
मां बनने वाली हैं क्रिकेटर एमी, महिला प्लेयर से रचाई थी शादी
  • 5/5
बता दें कि न्यूजीलैंड में अगस्त 2013 में लेस्बियन, गे और ट्रांसजेंडर (LGBT) विवाह को वैध किया गया था. एमी सैटरथवेट न्यूजीलैंड की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं, जिन्हें मैटरनिटी लीव भी मिलेगी और सैलरी भी मिलेगी. (Photo- Twitter)
Advertisement
Advertisement