खाते में डाला गया था मोबाइल नंबर-आधार नंबर
बैंक के खाते में अमिताभ बच्चन का आधार नंबर, मोबाइल नंबर भी सही पड़ा हुआ है. लेकिन जांच में पता चला कि ये अमिताभ बॉलीवुड के बिग बी नहीं, बाराबंकी के किसान हैं. इन्होंने किसान सम्मान राश पाने के लिए बैंक ऑफ इंडिया में खाता खुलवाया था.