scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

शहंशाह बना रिपोर्टर, शाही अंदाज में शूट, PAK के इस वीडियो पर लोग लोटपोट

शहंशाह बना रिपोर्टर, शाही अंदाज में शूट, PAK के इस वीडियो पर लोग लोटपोट
  • 1/8
किसी खबर को कवर करना यानी उसकी रिपोर्टिंग करना बेहद संजीदा काम है. लेकिन दुनिया में कुछ रिपोर्टर ऐसे भी हैं जो अपनी रिपोर्टिंग के जुदा अंदाज की वजह से चर्चा में रहते हैं. पाकिस्तान के जियो न्यूज चैनल के रिपोर्टर अमीन हफीज किसी परिचय के मोहताज नहीं है. वे एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. क्योंकि इस बार वे किसी पुराने महल की छत पर शहंशाह बनकर लाइव रिपोर्टिंग करते दिखाई दे रहे हैं. (फोटोः @ghulamabbasshah)
आखिरी स्लाइड में देखिए रिपोर्टिंग का वीडियो...
शहंशाह बना रिपोर्टर, शाही अंदाज में शूट, PAK के इस वीडियो पर लोग लोटपोट
  • 2/8
इससे पहले पाकिस्तान के चांद नवाब का वीडियो वायरल हुआ था. लेकिन अमीन हफीज की रिपोर्टिंग का तरीका कई बार आपको बेहद गंभीर मुद्दे पर हंसाता भी है. यह उनका तरीका है किसी मुद्दे को व्यंग के रूप में पेश करने का. हालांकि उनकी रिपोर्टिंग से कई बार विवाद भी पैदा हो जाता है. (फोटोः @ghulamabbasshah)

शहंशाह बना रिपोर्टर, शाही अंदाज में शूट, PAK के इस वीडियो पर लोग लोटपोट
  • 3/8
इस बार अमीन हफीज का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे एक शंहशाह के रूप में दिखाई दे रहे हैं. वे किसी महल की छत पर खड़े हैं और पूछ रहे हैं कि उनके इस महल में शादी का आयोजन किसने कराया. वे इस वीडियो में सवाल उठा रहे हैं कि ऐतिहासिक महलों में शादी होनी चाहिए या नहीं? अमीन हफीज इस वीडियो में मुगल शासकों के परिधान में दिखाई दे रहे हैं. (फोटोः @ghulamabbasshah)
Advertisement
शहंशाह बना रिपोर्टर, शाही अंदाज में शूट, PAK के इस वीडियो पर लोग लोटपोट
  • 4/8
इसके पहले भी अमीन हफीज दिसंबर 2018 में लाहौर से रिपोर्टिंग करते वक्त गधे पर सवार हुए थे. मुद्दा था गधे के कारोबार का तेजी से बढ़ना. गधे पर बैठकर उन्होंने लाइव रिपोर्टिंग की थी. इसमें वे कह रहे हैं कि इंसान और गधे का रिश्ता तो सदियों पुराना है, मगर लाहौर में गधों का कारोबार अचानक चमक उठने से गधे पालने वाले लोग खुशी से फूले नहीं समा रहे. हफीज एक बार फिर अपनी रिपोर्टिंग के लिए सोशल मीडिया की चर्चा बटोर रहे हैं. (फोटोः जियो न्यूज)
शहंशाह बना रिपोर्टर, शाही अंदाज में शूट, PAK के इस वीडियो पर लोग लोटपोट
  • 5/8
इससे पहले 2017 में सोशल मीडिया पर आए एक वीडियो में अमीन हफीज टी20 टूर्नामेंट पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के फाइनल मैच से पहले टिकटों की भारी मांग के ऊपर रिपोर्टिंग कर रहे हैं. क्रिकेट के फैंस PSL के फाइनल मैच का टिकट खरीदने के लिए लाइन में खड़े हैं. 500 रुपए वाले टिकट खत्म हो चुके हैं. अब केवल आठ हजार रुपए वाले टिकट बचे हैं. रिपोर्टर अमीन हफीज बेहद जोशीले अंदाज में लोगों के साथ 500 रुपए में टिकट देने के लिए नारेबाजी करते हैं.
शहंशाह बना रिपोर्टर, शाही अंदाज में शूट, PAK के इस वीडियो पर लोग लोटपोट
  • 6/8
इसके अलावा जब लाहौर में पहली बार बारिश होती है तो उससे क्या दिक्कतें होती हैं. कितने परेशान होते हैं. कितनों को राहत मिलती है. इस पर रिपोर्टिंग करते वक्त अमीन हफीज पूरी तरह से बारिश में भीगते हुए रिपोर्टिंग करते हैं. यह उनकी रिपोर्टिंग का अलग तरीका है. (फोटोः जियो न्यूज)
शहंशाह बना रिपोर्टर, शाही अंदाज में शूट, PAK के इस वीडियो पर लोग लोटपोट
  • 7/8
जब मवेशियों को चारा नहीं मिलता तब अमीन हफीज जाकर उनका इंटरव्यू करते हैं. यानी अमीन हफीज की रिपोर्टिंग का ये अंदाज पाकिस्तानी पत्रकारों की रिपोर्टिंग से उन्हें अलग करता है और हमेशा चर्चा में रखता है. (फोटोः जियो न्यूज)
शहंशाह बना रिपोर्टर, शाही अंदाज में शूट, PAK के इस वीडियो पर लोग लोटपोट
  • 8/8
ये है  वीडियो जिसमें पत्रकार अमीन हफीज कर रहे हैं शहंशाह बनकर लाइव रिपोर्टिंग...
Advertisement
Advertisement