कई युवतियों और बच्चियों के साथ रेप करने वाले एक पादरी को कोर्ट ने दोषी करार दिया. मिशेल ओलुरोनबी नाम के स्वघोषित पादरी को रेप की 15 घटनाओं और हिंसा की 9 घटनाओं के लिए इंग्लैंड के बर्मिंघम क्राउन कोर्ट ने दोषी करार दिया.
मिशेल रेप से पहले लड़कियों को 'पवित्र स्नान' करने के लिए कहता था. वह लड़कियों को बुरी शक्तियों से आजाद करने की बात भी कहा करता था. मिशेल के रेप करने की वजह से कम से कम 4 लड़कियां प्रेग्नेंट हो गई थीं.