इस बारे में मनोज ने बताया कि हम तालाब की खुदाई कर रहे थे, तभी हमें एक सुराही मिली. उसको खोला तो उसमे पुराने दौर के 125 सिक्के थे. हमने पहले इसको तालाब में फेंक दिया. बाद में पुलिस आई तो हमने उसको पुलिस के हवाले कर दिया. करीब 125 पुराने सिक्के थे जिन पर मोहर भी लगी है. हम लोगों ने यूट्यूब पर सर्च किया तो वह सल्तनत कालीन समय के निकले. उस वक्त अलाउद्दीन खिलजी की सल्तनत थी.