अहमदाबाद में एक बड़ा हवाई हादसा हुआ है. सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही एयर इंडिया का एक यात्री विमान क्रैश हो गया. हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और चारों ओर घना काला धुआं फैल गया.
जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया का यह विमान बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर था, जो करीब 11 साल पुराना था. हादसे के वक्त विमान में 242 लोग सवार थे. जैसे ही विमान ने टेक ऑफ किया, कुछ ही देर बाद वह नियंत्रण खो बैठा और एयरपोर्ट कैंपस से सटे एयर कस्टम कार्गो ऑफिस के पास एक इमारत पर जा गिरा.
हादसे की तस्वीरें और वीडियो बेहद भयावह हैं. घटनास्थल से उठता काले धुएं का विशाल गुबार पूरे इलाके को ढक गया है. आसपास के लोगों में डर और दहशत का माहौल है.
दमकल विभाग की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं, और आग पर काबू पाने की कोशिशें लगातार जारी हैं. राहत और बचाव का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कितने लोग घायल हुए हैं या किसी की जान गई है.
विमान के विस्फोट और आग की चपेट में आने से इमारत को भी काफी नुकसान पहुंचा है. मौके पर सुरक्षा बल, एनडीआरएफ और एयरपोर्ट अथॉरिटी की टीम मौजूद है.
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि विमान उड़ता है लेकिन इससे पहले वे ऊपर उड़ पाता, विमान नीचे गिर जाता है.
यह हादसा देश के एविएशन सेक्टर के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है. जहां विमान गिरा हैं वहां चारों तरफ अफरा तफरा मची हुई है.