scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

उड़ान भरते ही हुआ क्रैश, उठा आग का गुबार... देखें अहमदाबाद विमान हादसे की तस्वीरें

ahmedabad plane crash video
  • 1/8

अहमदाबाद में एक बड़ा हवाई हादसा हुआ है. सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही एयर इंडिया का एक यात्री विमान क्रैश हो गया. हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और चारों ओर घना काला धुआं फैल गया.
 

ahmedabad aircraft accident footage
  • 2/8

जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया का यह विमान बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर था, जो करीब 11 साल पुराना था. हादसे के वक्त विमान में 242 लोग सवार थे. जैसे ही विमान ने टेक ऑफ किया, कुछ ही देर बाद वह नियंत्रण खो बैठा और एयरपोर्ट कैंपस से सटे एयर कस्टम कार्गो ऑफिस के पास एक इमारत पर जा गिरा.
 

cctv footage ahmedabad plane crash
  • 3/8

हादसे की तस्वीरें और वीडियो बेहद भयावह हैं. घटनास्थल से उठता काले धुएं का विशाल गुबार पूरे इलाके को ढक गया है. आसपास के लोगों में डर और दहशत का माहौल है. 

Advertisement
plane crash in ahmedabad today video
  • 4/8

दमकल विभाग की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं, और आग पर काबू पाने की कोशिशें लगातार जारी हैं. राहत और बचाव का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कितने लोग घायल हुए हैं या किसी की जान गई है.
 

plane crash
  • 5/8

विमान के विस्फोट और आग की चपेट में आने से इमारत को भी काफी नुकसान पहुंचा है. मौके पर सुरक्षा बल, एनडीआरएफ और एयरपोर्ट अथॉरिटी की टीम मौजूद है. 
 

gujarat
  • 6/8

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि विमान उड़ता है लेकिन इससे पहले वे ऊपर उड़ पाता, विमान नीचे गिर जाता है. 
 

air india plane crash
  • 7/8

यह हादसा देश के एविएशन सेक्टर के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है. जहां विमान गिरा हैं वहां चारों तरफ अफरा तफरा मची हुई है.

Ahmedabad plane crash pics
  • 8/8

बताया जा रहा है कि अहमदाबाद से लंदन जा रहे प्लेन में 242 लोग सवार थे. विमान में सवार यात्री की लिस्ट भी सामने आ गई है, जिसमें गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी का नाम भी शामिल है.

Advertisement
Advertisement