scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

पहली बार दिखी 'राम दरबार' की झलक... अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा की तस्वीरें

Ram darbar
  • 1/8

आज पहली बार पूरी दुनिया के सामने राम दरबार की झलक अयोध्या से दिखाई दी है. राम दरबार की साथ ही विधिवत प्राण प्रतिष्ठा हुई. पूजा के दौरान यहां के विहंगम दृश्य का लाइव प्रसारण किया जा रहा है और सोशल मीडिया, समाचार चैनल व अन्य माध्यमों से पूरी दुनिया राम दरबार का पहली बार आज दर्शन कर रही है.  

lord ram and Mata sita
  • 2/8

अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर निर्मित भव्य राम मंदिर में आज पहली बार 'राम दरबार' की झलक दिखाई दी. आज यानी 5 जून को राममंदिर में राम दरबार सहित सात अन्य मंदिरों की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है. इसके साथ ही मंदिर में आज से भगवान राम का दरबार सज गया है. अब लोगों को यहां राम लला के साथ ही उनके भव्य दरबार के भी दर्शन होंगे.
 

 Ram Darbar
  • 3/8

5 जून को अभिजीत मुहूर्त और स्थिर लग्न में रामदरबार समेत मंदिर परिसर के सात अन्य मंदिरों की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन हो रहा. इस पावन अवसर पर UP के सीएम योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे हुए हैं. अयोध्या और काशी के 101 आचार्य वैदिक मंत्रों के साथ इस धार्मिक अनुष्ठान करवा रहे हैं. (X/@DDNewslive) 

Advertisement
lord Ram and Mata Sita
  • 4/8

 मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाया गया है और पूरा वातावरण वैदिक ऊर्जा से गुंजायमान है.सुबह 6:30 बजे से यज्ञ मंडप में सभी आचार्यों के प्रवेश करने के बाद से ही ये अनुष्ठान शुरू होगा है. जिन आठ मूर्तियों को बीते दिन शैय्याधिवास कराया गया था, उन्हें सुबह 6:45 बजे के आसपास चेतन अवस्था में लाया गया. इसके बाद जल से स्नान कराकर वैदिक मंत्रों का जाप शुरू किया गया है.(X/@DDNewslive)

Ram Mandir first floor
  • 5/8

श्रीराम जन्मभूमि पर नवनिर्मित भव्य राम मंदिर के पहले तल पर स्थित राजदरबार में आज श्रीराम स्वयं विराजमान होंगे. प्रथम तल का निर्माण पूरा होने के बाद इसमें राम दरबार स्थापित किया गया है और इसकी आज प्राण प्रतिष्ठा कराई जा रही है. (फोटो - X/@ShriRamTeerth)

Ram Mandir first floor
  • 6/8

प्रथम तल के साथ ही मंदिर का मुख्य शिखर भी पूर्ण हो चुका है. यह रामजन्मभूमि मंदिर का दिव्य स्वर्ण मंडित शिखर है. इसकी भी विधिवत स्थापना और पूजन संपन्न कराई गई. इस तरह राम मंदिर आज पूर्ण हो चुका है.  (X/@DDNewslive)

Ram mandir summit
  • 7/8

आज राम मंदिर में 21 मूर्तियां स्थापित की गईं. इसके साथ ही ईशान कोण शिवलिंग, अग्निकोण श्रीगणेश, दक्षिण मध्य महाबली हनुमान, नैऋत्य कोण सूर्य देव, वायव्य कोण मां भगवती, उत्तर मध्य मां अन्नपूर्णा,मुख्य मंदिर प्रथम तल श्रीराम दरबार , दक्षिण पश्चिम परकोटा शेषावतार मंदिरों की प्राण प्रतिष्ठा भी की जाएगी. (फोटो - X/@ShriRamTeerth)

Ram Mandir
  • 8/8

अयोध्या राम जन्मभूमि पर निर्मित भव्य राम मंदिर का काम पूरा हो चुका है. स्वर्णमंडित शिखर और परिसर में स्थित अन्य मंदिरों की प्राण प्रतिष्ठा के साथ मंदिर पूर्ण हो जाएगा. इसके साथ ही यहां राम लला के साथ राम दरबार के विहंगम दृश्य के भी लोगों को दर्शन हो सकेंगे. अभी भी मंदिर परिसर में निर्माण कार्य चल रहा है. कुछ ही समय में सारे काम खत्म हो जाएंगे और पूरा मंदिर अपने पूर्णता और भव्यता के साथ खड़ा दिखेगा. (फोटो - PTI) 

Advertisement
Advertisement