scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

ममता बनर्जी को मिला इंटरनैशनल प्लेयर मेसी से खास तोहफा, ये है वजह

ममता बनर्जी को मिला इंटरनैशनल प्लेयर मेसी से खास तोहफा, ये है वजह
  • 1/9
हो सकता है आने वाले दिनों में ममता बनर्जी साड़ी की जगह बार्सिलोना की जर्सी पहने नजर आए. जी हां खुद बार्सिलोना और अर्जेंटिना के स्टार प्लेयर और लेजेंड लियोनल मेसी ने उन्हें यह टीशर्ट गिफ्ट की.
ममता बनर्जी को मिला इंटरनैशनल प्लेयर मेसी से खास तोहफा, ये है वजह
  • 2/9
लियोनल मेसी ने 10 नंबर की जर्सी गिफ्ट की है. इसपर दीदी भी लिखा हुआ है. आपको बता दें कि सीएम ममता बनर्जी को लोग प्यार से दीदी बुलाते हैं.
ममता बनर्जी को मिला इंटरनैशनल प्लेयर मेसी से खास तोहफा, ये है वजह
  • 3/9
गिफ्ट के साथ मेसी ने लिखा है कि 'मेरे दोस्त दीदी के को खास मुबारकबाद- लियोनल मेसी'("Best wishes for my friend Didi from Lionel Messi".) (फाइल फोटो: getty)
Advertisement
ममता बनर्जी को मिला इंटरनैशनल प्लेयर मेसी से खास तोहफा, ये है वजह
  • 4/9
ममता बनर्जी की तरफ से ये गिफ्ट फुटबॉल नेक्स्ट फाउंडेशन के फाउंडर कौशिक मलिक ने लिया.
ममता बनर्जी को मिला इंटरनैशनल प्लेयर मेसी से खास तोहफा, ये है वजह
  • 5/9
कौशिक मलिक को यह गिफ्ट बार्सिलोना लेजेंड के ख‍िलाड़ी जु‍लियानो बेलेटी और जारी लिटमेनन ने सौंपा. वे दोनों बार्सिलोना लेजेंड और बंगाल के मोहन बगान के बीच दोस्ताना मैच खेलने आए हुए थे.  (फाइल फोटो: getty)
ममता बनर्जी को मिला इंटरनैशनल प्लेयर मेसी से खास तोहफा, ये है वजह
  • 6/9
कौशिक ने बताया कि ममता बनर्जी से मुलाकात होने पर वह उन्हें ये सौंप देंगे. कौशिक ने यह भी कहा कि वे लोग सीएम ममता बनर्जी को व्यक्त‍िगत रूप से यह नहीं दे पाए, इसलिए उन लोगों ने इसे उन्हें हैंड ओवर किया है.  (फाइल फोटो: getty)
ममता बनर्जी को मिला इंटरनैशनल प्लेयर मेसी से खास तोहफा, ये है वजह
  • 7/9
आपको बता दें कि सीएम ममता बनर्जी खुद फुटबॉल की बड़ी फैन हैं. उनकी लीडरशीप में अंडर 17 फीफा कप का फाइनल शानदार तरीके से संपन्न हुआ था. ऐसे में उन्हें ये गिफ्ट दिया गया है. (फाइल फोटो: getty)
ममता बनर्जी को मिला इंटरनैशनल प्लेयर मेसी से खास तोहफा, ये है वजह
  • 8/9
आपको बता दें कि मेसी और कोलकाता का रिश्ता पुराना है. 2011 में वह वेनेजुएला के खि‍लाफ अर्जेंटिना के लिए एक दोस्ताना मैच खेलने के लिए कोलकाता आ चुके हैं. कोलकाता में मेसी के काफी फैंस मौजूद हैं. (फाइल फोटो: getty)
ममता बनर्जी को मिला इंटरनैशनल प्लेयर मेसी से खास तोहफा, ये है वजह
  • 9/9
आपको बता दें कि मेसी ने इससे पहले रणबीर कपूर को भी उनके बर्थडे पर टीशर्ट गिफ्ट की थी. रणबीर कपूर भी फुटबॉल के प्लेयर हैं और मेसी के बड़े फैन हैं. (फाइल फोटो: getty)
Advertisement
Advertisement
Advertisement