यूपी के भदोही जनपद में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां एक युवक, महिला के भेष में एक घर में घुस गया. युवक के द्वारा महिलाओं की तरह पूरा श्रृंगार किया गया था. युवक ने लहंगा पहनकर नकली बाल लगाए थे. (भदोही से दिनेश कुमार की रिपोर्ट)
घर में मौजूद महिलाओं के बीच बैठे युवक पर जब घर वालों को शक हुआ तब उसको पकड़ा गया लेकिन पुलिस को सूचना देने के पहले ही वह लोगों को चकमा देकर बाइक सवारों के साथ भाग गया.
युवक को कोई पहचान न सके, इसके लिए उसने महिलाओं की तरह पूरा श्रृंगार किया, लहंगा पहना, मेकअप किया, नकली बाल लगाए थे.
दरअसल, पूरा मामला गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के कस्बे का है जहां एक घर में कुछ दिन पहले वैवाहिक समारोह संपन्न हुआ. उस घर में कई महिलाएं मौजूद थीं. उन्हीं महिलाओं के बीच में जाकर यह युवक भेष बदल कर बैठ गया.
जब घर के लोगों को यह महिला पहचान में नहीं आई, तब लोगों को शक हुआ. किसी ने पीछे से उसके सिर पर हाथ रखा तो उसके नकली बाल निकल के बाहर आ गए जिसके बाद करीब आधे घंटा तक हंगामा होता रहा.
स्थानीय लोग पुलिस को सूचना देने ही वाले थे कि तभी बाइक से दो युवक पहुंचे और दौड़ कर यह बाइक पर बैठकर मौके से भाग गया.