scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

लाल जोड़ा, सैंडल-पर्स और श्रृंगार में महिलाओं के बीच बैठा युवक, भेद खुला तो हुआ फरार

A young man entered the house disguised as a woman
  • 1/8

यूपी के भदोही जनपद में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां एक युवक, महिला के भेष में एक घर में घुस गया. युवक के द्वारा महिलाओं की तरह पूरा श्रृंगार किया गया था. युवक ने लहंगा पहनकर नकली बाल लगाए थे. (भदोही से दिनेश कुमार की र‍िपोर्ट)

A young man entered the house disguised as a woman
  • 2/8

घर में मौजूद महिलाओं के बीच बैठे युवक पर जब घर वालों को शक हुआ तब उसको पकड़ा गया लेकिन पुलिस को सूचना देने के पहले ही वह लोगों को चकमा देकर बाइक सवारों के साथ भाग गया.

A young man entered the house disguised as a woman
  • 3/8

युवक को कोई पहचान न सके, इसके लिए उसने महिलाओं की तरह पूरा श्रृंगार किया, लहंगा पहना, मेकअप किया, नकली बाल लगाए थे.

Advertisement
A young man entered the house disguised as a woman
  • 4/8

दरअसल, पूरा मामला गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के कस्बे का है जहां एक घर में कुछ दिन पहले वैवाहिक समारोह संपन्न हुआ. उस घर में कई महिलाएं मौजूद थीं. उन्हीं महिलाओं के बीच में जाकर यह युवक भेष बदल कर बैठ गया.

A young man entered the house disguised as a woman
  • 5/8

जब घर के लोगों को यह महिला पहचान में नहीं आई, तब लोगों को शक हुआ. किसी ने पीछे से उसके सिर पर हाथ रखा तो उसके नकली बाल निकल के बाहर आ गए जिसके बाद करीब आधे घंटा तक हंगामा होता रहा.

A young man entered the house disguised as a woman
  • 6/8

पकड़े जाने के बाद भी यह महिलाओं की आवाज निकाल कर लोगों को भ्रमित करने का असफल प्रयास करता रहा. 

A young man entered the house disguised as a woman
  • 7/8

स्थानीय लोग पुलिस को सूचना देने ही वाले थे कि तभी बाइक से दो युवक पहुंचे और दौड़ कर यह बाइक पर बैठकर मौके से भाग गया. 

A young man entered the house disguised as a woman
  • 8/8

एक युवक का इस तरह से महिला के भेष में घर में घुसना पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि, अभी तक यह नहीं पता चल सका है कि युवक का ऐसे भेष बदलकर आने का क्या मकसद था.

Advertisement
Advertisement