scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

हंसी आने पर खुद को बेहोश होेने से नहीं रोक पाती महिला, जूझ रही दुर्लभ बीमारी से

woman rare problem
  • 1/6


ब्रिटेन के बर्मिंगघम में रहने वाली बेला किलमार्टिन दो गंभीर बीमारियों से जूझ रही हैं जिसके चलते उन्हें कई बार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बेला नारकोलेप्सी और केटाप्लेक्सी नाम की दो बीमारियों से जूझ रही हैं. बेला ने कभी नहीं सोचा था कि इन बीमारियों के चलते उनके लिए हंसना दूभर हो जाएगा.  (प्रतीकात्मक तस्वीर, Getty Images)

woman rare problem
  • 2/6


दरअसल नारकोलेप्सी में इंसान को बहुत ज्यादा नींद आती है वही केटाप्लेक्सी एक ऐसी समस्या है जिसमें स्ट्रॉन्ग इमोशन्स के प्रभावी होने पर बॉडी पर कंट्रोल छूट जाता है. बेला के मामले में ये इमोशन हंसी है. यही कारण है कि जब भी बेला हंसती हैं तो उनका अपने शरीर पर काबू नहीं रहता और वे कई बार हंसते-हंसते सो भी जाती हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर, Getty Images)

woman rare problem
  • 3/6

बेला ने बताया कि हंसने की वजह से उनकी पूरी बॉडी शटडाउन मोड में चली जाती है. उन्होंने बताया कि एक बार स्वीमिंग पूल में वे किसी बात पर हंसने लगी थीं और उनका अपनी बॉडी से कंट्रोल छूट गया था जिसके बाद वे डूबने से बाल-बाल बची थीं. इसके बाद से ही वे असुरक्षित जगहों पर हंसने को लेकर काफी सतर्क रहती हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर, Getty Images)

Advertisement
woman rare problem
  • 4/6


उन्होंने कहा कि मेरे साथ ज्यादा समस्या तब आती है जब कोई अचानक फनी बात कह देता है और ऐसे में जब मेरी हंसी छूट जाती है तो मैं अपने मसल्स पर कंट्रोल खो बैठती हूं. मेरी टांगें कमजोर हो जाती हैं, मेरा सिर का बैलेंस बिगड़ने लगता है. मेरे आसपास क्या हो रहा है, मैं वो सब समझ पा रही होती हूं लेकिन अपने शरीर पर कंट्रोल खो देती हूं.(प्रतीकात्मक तस्वीर, Getty Images)

woman rare problem
  • 5/6


उन्होंने कहा कि जब केटाप्लेक्सी शुरू हुई तो मुझे लगता था कि मुझे दिल की समस्या है. हालांकि ये परेशानी धीरे-धीरे शुरू हुई. मैं जब भी हंसती थी तो मुझे थोड़ा सा चक्कर आता था. इसके बाद मेरी आंखें थोड़ा फड़फड़ाती थीं और मेरीं आंखें ऐसी हो जाती थी जैसे मैंने नशा किया हो. लेकिन अब ये अगले स्तर पर पहुंच चुका है और मेरा बॉडी से कंट्रोल छूट जाता है. (फोटो सोर्स: Bella kilmartin) 

woman rare problem
  • 6/6


उन्होंने आगे कहा कि मेरे घरवालों को लगता था कि मैं ड्रग्स कर रही हूं क्योंकि मैं जब भी हंसती थी तो मेरी आंखें काफी कुछ बयान कर रही होती थी. मैं इस परेशानी के चलते कई बार चोट भी खा चुकी हूं. (प्रतीकात्मक तस्वीर, Getty Images)

Advertisement
Advertisement