उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के दुधवा टाइगर रिजर्व के जंगल में करीब 85 साल बाद एक दुर्लभ प्रजाति के 'रेड कोरल खुखरी' सांप देखा गया है. दुधवा पार्क प्रशासन के कर्मचारी अपनी नियमित कॉम्बिंग में लगे हुए थे तभी जंगल से निकल रहे रेलवे ट्रैक के किनारे उन्हें एक दुर्लभ प्रजाति का लाल रंग का 'रेड कोरल खुखरी' सांप दिखाई पड़ा.