ये कहावत तो सुनी ही होगी 'चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात.' कुछ ऐसा ही हुआ अमेरिकी परिवार के साथ. चार दिन तक इस परिवार ने अमीरी का आनंद उठाया. अचानक इस परिवार की महिला सदस्य के खाते में इतने रुपये जमा हुए, जिसके आगे के जीरो गिनना भी मुश्किल हो रहा था. हालांकि इस परिवार ने ईमानदारी का परिचय देते हुए बैंक को इस बारे में सूचना दी, कि ये पैसा उनका नहीं है. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
अमेरिका के लुइसियाना के रहने वाले डैरेन जैम्स के परिवार का भाग्य रातों रात बदल गया. अचानक उनकी पत्नी के खाते में इतनी रकम जमा हुई, कि वे अरबपति बन गए. उन्होंने बताया कि पत्नी के चेज बैंक के खाते में $50bn यानि 3700 अरब रुपये जमा हुए. ये ट्रांजैक्शन 12 जून को हुआ. अचानक बैंक खाते में आई इतनी बड़ी रकम के बाद भी इस परिवार की नियत इन पैसों पर नहीं डोली. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
इस पैसे से उन्होंने हाथ तक नहीं लगाया और बैंक को इस बारे में सूचना दी. जैम्स ने फॉक्स न्यूज को बताया कि "हम सब सोच रहे थे कि कोई हमारे दरवाजे पर दस्तक देने वाला है. क्योंकि हम इस प्रकार के पैसे के साथ किसी को भी नहीं जानते हैं." (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
जैम्स ने बताया कि "हम जानते थे कि यह पैसा हमारा नहीं था. हमने इसके साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की और ना ही इसके बारे में कुछ भी सोचा." लुइसियाना डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक सेफ्टी के एक पूर्व कानून प्रवर्तन अधिकारी के रूप में वह ये भी जानते थे कि ये पैसा रखना चोरी माना जाएगा, लेकिन एक पल के लिए, वे दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक थे. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
वेबसाइट independent की रिपोर्ट के मुताबिक जैम्स ने कहा कि "मेरा परिवार चार दिनों के लिए अरबपति था. भले ही हम इसके साथ कुछ नहीं कर सके, लेकिन जब खाते में बहुत सारे शून्य थे, तो यह देखने में बहुत अच्छा था कि यह कैसा दिखता है." (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
उन्होंने बताया कि ये रकम उनकी पत्नी के खाते में 12 जून को जमा की गई थी, 15 जून तक ये रकम उनके खाते में ही रही. चेज बैंक के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि उन्होंने इस त्रुटि को ठीक कर दिया है. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)