कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से पूरी दुनिया में अब तक 75,725 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें 74,576 सिर्फ चीन में ही हैं. अब तक कुल 2,126 लोगों की मौत हुई है. इनमें से 2,118 सिर्फ चीन में मारे गए हैं. चीन में गंदगी और प्रदूषण का स्तर इतना ज्यादा है कि यह अपने आप कई बीमारियां लेकर आ जाए. फुजियान प्रांत के शैंगहैंग में तो पूरा शहर गंध से परेशान हो गया जब शहर का सीवरेज सिस्टम लीक कर गया. एक जगह पर तो शहर का पूरा का पूरा सीवरेज बाहर जमा हो गया. आइए देखते चीन में प्रदूषण की सबसे गंदी तस्वीरें... (फोटोः एपी)