scorecardresearch
 
Advertisement

Aarya Season 2 Review: Sushmita Sen का दमदार रोल, बोर नहीं करती है बेव सीरिज!

Aarya Season 2 Review: Sushmita Sen का दमदार रोल, बोर नहीं करती है बेव सीरिज!

Aarya Season 2 Review: बॉलीवुड हीरोइन सुष्मिता सेन की वेब सीरीज 'आर्या' का सीजन-2 शुक्रवार को Disney+ Hotstar पर लॉन्च गया है. इस सीजन की शुरुआत वहीं से हुई है, जहां से पिछला सीजन छूटा था. सीरीज में 'आर्या' का किरदार सुष्मिता सेन निभाती हैं. 'आर्या' एक ऐसी औरत है, जो अपने पति के सदमे से उभर रही है और जो अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर भयभीत है. लेकिन ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ और अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए शेरनी बनी हुई है. कहना पड़ेगा सुष्मिता सेन ने इन परिस्थियों को अपने अभिनय में बखूबी उतारा है. शो में उनकी एक्टिंग दमदार है. कुल मिलाकर Aarya Season 2 मनोरंजन देने में कामयाब है, और वेबसीरीज बोर नहीं करती है.

Advertisement
Advertisement