Team India ने T20 world Cup 2021 संपन्न होने के बाद Ex-Captain Rahul Dravid को नया Head coach नियुक्त किया है. Rahul Dravid ने Ravi Shastri की जगह ली. द्रविड़ अपने खेलने वाले दिनों में द वॉल के नाम से मशहूर थे. ECB न The Oval में राहुल द्रविड़ द्वारा खेली यादगार पारी का वीडियो शेयर किया और फैंस का दिल जीता है. द्रविड़ ने 2002 में द ओवल में 217 रन की शानदार पारी खेली थी. देखें यादगार वीडियो