scorecardresearch
 
Advertisement

Gemology: पन्ना रत्न का क्या है ग्रह कनेक्शन? पहनने से पहले जरूर जान लें ये बातें

Gemology: पन्ना रत्न का क्या है ग्रह कनेक्शन? पहनने से पहले जरूर जान लें ये बातें

Panna Ratna in Hindi: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर ग्रह को शांत करने का अपना एक रत्न होता है. व्यक्ति को अपनी कुंडली के अनुसार ही रत्न धारण करना चाहिए. कुछ ऐसे रत्न होते हैं जिनको किसी और रत्न के साथ नहीं पहनना चाहिए. कुछ रत्नों के साथ दूसरा रत्न पहनने से परेशानियां कम होने की बजाए बढ़ सकती हैं. ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, बुध ग्रह को शांत करने के लिए पन्ना रत्न पहना जाता है. लेकिन अगर आप पन्ना के साथ पुखराज, मूंगा और मोती धारण करते हैं तो जीवन में धन हानि का सामना करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं पन्ना रत्न का संबंध किस ग्रह से है और इसे धारण करते समय किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है.

Advertisement
Advertisement