scorecardresearch
 
Advertisement

The Matrix Resurrections Review: मैट्रिक्स सीरीज की नई फिल्म में क्या खास है?

The Matrix Resurrections Review: मैट्रिक्स सीरीज की नई फिल्म में क्या खास है?

The Matrix Resurrections Review: दुनिया भर में चर्चित हॉलीवुड की मैट्रिक्स फिल्मों की सीरीज की नई कड़ी मैट्रिक्स रिसरेक्शंस (पुनर्जीवन) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म की कास्ट काफी खास है खासतौर पर भारतीयों के लिए क्योंकि इस बार फिल्म में बॉलीवुड स्टार प्रियंका चोपड़ा भी इस फिल्म में नजर आईं हैं. वहीं एक्टर पूरब कोहली भी इस फिल्म में नजर आए हैं. हमारी नजर में ‘The Matrix Resurrections’ बुरी फिल्म नहीं, बाकी ‘मेट्रिक्स 1’ से तुलना करने का कोई पॉइंट नहीं. फैन्स को इस पार्ट से कुछ शिकायतें ज़रूर होंगी, लेकिन फिर भी फिल्म को देखा जा सकता है.

Advertisement
Advertisement